जिला स्तरीय उर्वरक विक्रेताओं की बैठक आयोजन
बुरहानपुर ( मेहलका अंसारी) - किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा जिले में आज जिला स्तरीय थोक/खुदरा उर्वरक विक्रेताओं की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कृषि विभाग के उप संचालक ने समस्त उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया कि पी.ओ.एस. मशीन के व्दारा ही उर्वरको का वितरण किया जाना सुनिश्चित करें तथा आगामी 10 दिवस में सभी आदान विक्रेता अपना रिकार्ड पी.ओ.एस. मशीन अनुसार संधारित करे।
कृषि उप संचालक श्री एम.एस.देवके ने सभी विक्रेता दुकानों पर किसानों से आधार कार्ड के माध्यम से उर्वरक लेने हेतु सूचना बोर्ड लगवाने के निर्देश दिये साथ ही किसानों को आधार कार्ड के माध्यम से ही उर्वरक वितरण सूनिश्चित करें ताकि वरिष्ठालय व्दारा ऑनलाईन मॉनीटरींग में जिले में उपलब्ध उर्वरक की मात्रा प्रदर्शित हो सके।
उपसंचालक श्री देवके ने किसानों से आग्रह किया कि, सभी किसान भाई उर्वरक क्रय करने से पहले अपना आधार कार्ड साथ में लेकर जावे जिससे की उर्वरक प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में कृषि विभाग के सहायक संचालक श्री एस.एस. कठेरीया, श्री जे.एस. रावत, श्री दीपक मण्डलोई एवं श्री के.आर. पवार एवं श्री भूपेन्द्रसिंह सोलंकी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बुरहानपुर/खकनार व श्री भरतसिंह वास्कले एवं विकासखण्ड बुरहानपुर/खकनार के उर्वरक विक्रेता उपस्थित रहे।