मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न
-
भिण्ड | 


 

 

 

   


    भिण्ड-दतिया संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती संध्याराय की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई।
    बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रामनारायण हिण्डोलिया, कलेक्टर श्री छोटेसिंह, अध्यक्ष जनपद पंचायत भिण्ड श्रीमती उर्मिलादेवी, मेहगांव श्री सुनील सिंह भदौरिया, सीईओ जिला पंचायत श्री आईएस ठाकुर के अलावा विभिन्न विभागो के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
    बैठक के प्रारंभ में पिछली जुलाई 2018 में हुई बैठक की कार्यवाही विवरण प्रस्तुत किया गया। बैठक में सांसद श्रीमती संध्या राय को उपस्थित विभिन्न विभागो के अधिकारियों द्वारा अपने अपने विभाग के संबंध में चलाई जा रही जनहितेषी योजनाओं, निर्माण कार्यो के संबंध में बताया।
    म.प्र.ग्रामीण सडक प्राधिकरण के द्वारा किए गए लोकार्पणों में जनप्रतिनिधियों को नहीं बुलाए जाने पर सांसद ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में जितने भी लोकार्पण /शिलान्यास हो उनमें जनप्रतिनिधियों को अवश्य बुलाया जाए। बैठक में बताया गया कि दबोह-भाण्डेर-चिरगांव मार्ग का कार्य प्रगति पर है। लोक निर्माण विभाग के द्वारा बताया गया कि जिले में 62 निर्माण कार्यो में से 03 अप्रारंभ है एवं 15 कार्य पूर्ण हो चुके है शेष कार्य प्रगति पर है। गोहद से स्टेशन रोड बनाई गई उसके बीच में पौधे लगाए गए है, उनमें मिट्टी तक नहीं डाली गई है। उनमें मिट्टी डाली जाए उक्त रोड पर 19 पोईट बताए गए है जो कि नहीं प्रतीत हो रहे है, 19 पोईटो को चिन्हांकित कर बनाए जाए। सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत निःशुल्क पुस्तक वितरण, गणवेश, साइकिल वितरण आदि के संबंध में जानकारी से अवगत कराया गया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, एमपीआरडीसी, पीएचई, कृषि, महिला एवं बाल विकास के अलावा गौशाला निर्माण पर चर्चा की गई।     
    सांसद श्रीमती संध्या राय ने बैठक में निर्देशित किया गया है कि जो निर्माण कार्य जिले में चल रहे है, उन्हें गुणवत्तापूर्ण 31 मार्च 2020 तक हर हालत में पूर्ण करने की कार्यवाही की जाए। जिन ठैकेदारो के द्वारा निर्माण कार्यो को पूर्ण नहीं किया जा रहा है या कार्य नहीं कर रहे है, उनको नोटिस देकर हटाया जाए और अन्य किसी ठैकेदार को ठेका देकर कार्य को पूर्ण करने की कार्यवाही की जाए।  




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...