मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

जिले की पंजीकृत 3 गौशालाओं को 8 लाख 26 हजार रुपये अनुदान स्वीकृत

















  •  




























जिले की पंजीकृत 3 गौशालाओं को 8 लाख 26 हजार रुपये अनुदान स्वीकृत
जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक
कटनी |


 

 

 


    कलेक्टर शशिभूषण सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को सम्पन्न जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक में पंजीकृत और क्रियाशील 3 गौशालाओं को 8 लाख 26 हजार रुपये का आर्थिक सहायता अनुदान स्वीकृत का अनुमोदन किया गया। इस मौके पर समिति के अशासकीय सदस्य गुमान सिंह, जगदीश पाण्डेय सहित सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे, उप संचालक कृषि ए.के. राठौर, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. आर.पी.एस. गहरवार, डॉ. आर.के. सिंह, अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कम्पनी, कार्यपालन यंत्री आरईएस और गौशाला समितियों के संचालक उपस्थित थे।
    उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. गहरवार ने बताया कि मध्यप्रदेश गौपालन एवं पशु संवर्धन बोर्ड द्वारा गौशालाओं में बुनियादी सुविधाओं, चारा, पानी, भूमि, शेड आदि की व्यवस्था के लिये 8 लाख 26 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। जिले में दयोदय पशु सेवा केन्द्र, श्री गोपाल गौशाला कुठला, श्री गौशाला कमेटी कटनी, श्री नंदगोपाल गौशाला ताली रोहनिया और मां शारदा गौशाला जमुआनी कला सक्रिय और पंजीकृत गौशालायें हैं। इनमें से दो गौशालाओं ने अनुदान लेने से मना किया है। इसलिये तीन गौशालाओं को 8 लाख 26 हजार रुपये का आर्थिक अनुदान सहायता पशु संख्या के मान से स्वीकृत की जा रही है।
    कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि पंजीकृत अनुदान प्राप्त गौशालाओं में गौशाला संबंधी पशुओं की संख्या और आधारभूत जानकारी बोर्ड लगाकर गौशाला में प्रदर्शित की जाये। इसी प्रकार गौशालायें प्राप्त अनुदान के उपयोगिता प्रमाण पत्र समय पर प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने कहा कि गौशालायें आत्म निर्भर और सक्षम बनें, इसके लिये गौशाला के अवशिष्ट गोबर और गौमूत्र से उपयोगी उत्पाद बनाने की मशीनें भी संचालित करें।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...