बुधवार, 4 दिसंबर 2019

जिले को 10 हजार मेट्रिक टन यूरिया माँग के अतिरिक्त मिलेगी - उप संचालक कृषि

जिले को 10 हजार मेट्रिक टन यूरिया माँग के अतिरिक्त मिलेगी - उप संचालक कृषि
 
होशंगाबाद | 


 

    उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह ने बताया है कि जिले में वर्तमान में रबी सजीन हेतु 35 हजार मेट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुई है एवं जिले में दिसम्बर माह के लिए 32 हजार मेट्रिक टन यूरिया की शासन को मांग भेजी गई थी। शासन द्वारा मांग 32 हजार मेट्रिक टन के विरूद्ध 42 हजार मेट्रिक टन यूरिया आवंटित की गई है जोकि माँग से 10 हजार मेट्रिक टन ज्यादा है। उप संचालक कृषि ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि दिसम्बर माह के प्रथम 4 दिनो में ही लगभग 5 हजार मेट्रिक टन यूरिया प्राप्त हो चुकी है एवं आगामी 5 से 7 दिसम्बर के मध्य 4 रैक लगभग 10 हजार 500 मेट्रिक टन यूरिया और उपलब्ध हो जायेगी। इसके अलावा 11 रैक यूरिया और दिसम्बर माह अंत तक प्राप्त होगी जिसका शासन स्तर से विस्तृत प्रोग्राम प्राप्त हुआ है। इस प्रकार जिले में दिसम्बर माह में कुल 42 हजार मेट्रिक टन यूरिया प्राप्त होगा एवं किसान भाईयो को उनकी माँग अनुसार पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद मिलेगी।
    उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह ने जिले के किसानो से अपील की है कि वे घबराहट में अनावश्यक रूप से यूरिया का भंडारण न करे, गेहूं के लिए प्रथम सिंचाई में लगने वाला यूरिया क्रय करें, शेष यूरिया द्वितीय सिंचाई के समय ही क्रय करे। इससे किसानो को माँग अनुसार जिला प्रशासन द्वारा यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। किसानो से कहा गया है कि उन्हें जब भी जितनी मात्रा में यूरिया की जरूरत है केबल उतना ही उठाव करे ताकि यूरिया की सहज उपलब्धता बनी रहे। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार कृषि विभाग द्वारा यूरिया की सहज उपलब्ध के लिए प्रत्येक सहकारी समितियों, विपणन संघ एवं निजी विक्रेताओं को समुचित व्यवस्था हेतु जारी निर्देशो का पालन करने के निर्देश दिये गये हैं। किसानो को पीओएस मशीन के माध्यम से शासन द्वारा निर्धारित दर पर ही उर्वरकों का विक्रय करने के उद्देश्य से कृषि विभाग के मैदानी अमले की ड¬ूटी लगाई गई है। उप संचालक कृषि ने जिले के किसानो से कहा है कि वे अपनी तात्कालिक आवश्यकता अनुसार ही उर्वरक का उठाव करें। जब भी उन्हें उर्वरक की आवश्यकता है तभी उर्वरक का उठाव करें।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...