मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

जिले में 90 नई गौशालायें और स्थापित की जायेंगी जिलास्तरीय गौशाला परियोजना समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

















  •  




























जिले में 90 नई गौशालायें और स्थापित की जायेंगी
जिलास्तरीय गौशाला परियोजना समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न
कटनी | 


 

 

 


    राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजना गौशाला परियोजना के प्रभावी क्रियान्वयन करते हुये कटनी जिले में 30 गौशालाओं का निर्माण कार्य पूर्णता पर है। अगले वित्तीय वर्ष में 9 और नई गौशालायें स्थापित की जायेंगी। इस आशय की जानकारी मंगलवार को कलेक्टर शशिभूषण सिंह की अध्यक्षता में संपन्न जिला स्तरीय गौशाला परियोजना समन्वय समिति की बैठक में दी गई। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे, सदस्य गुमान सिंह, जगदीश पाण्डेय, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. आर.पी.एस. गहरवार, आयुक्त नगर निगम आर.पी. सिंह, उप संचालक कृषि ए.के. राठौर, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कम्पनी एल.पी. खटीक भी उपस्थित थे।
    कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने गौशाला परियोजना के तहत जिले में संचालित 30 गौशालाओं के निर्माण कार्य पूर्ण कर पानी, चारे, भूंसे के अलावा विद्युत प्रकाश संबंधी आवश्यक व्यवस्थायें 30 दिसम्बर तक अनिवार्य रुप से पूरा करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने बताया कि पेयजल, चारे, विद्युत आपूर्ति, भूमि की उपलब्धता सहित सभी निर्धारित मापदण्डों के अनुरुप जिले में 30 गौशाला स्थल का चिन्हांकन कर गौशालाओं का निर्माण पूरा किया जा रहा है। अगले वर्ष में और 90 गौशालायें ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित की जायेंगी। कलेक्टर ने कहा कि इन सभी 30 गौशालाओं में अवशिष्ट के उपयोग के लिये गोबर और गौमूत्र से तैयार होने वाले उत्पादों के लिये मशीनें भी लगाने पर विचार किया जायेगा।
    उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. गहरवार ने बताया कि इन सभी गौशालाओं में पशुओं की जांच और उपचार के लिये पशु चिकित्सा विभाग द्वारा ट्रेविस भी स्थापित किया जायेगा। गौशाला के संचालन की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत समिति को सौंपा गया है। सरपंच और सचिव के संयुक्त खाते से गौशालाओं का संचालन होगा। उन्होने बताया कि गौशाला में आने वाले गौवंशीय पशुओं को चारागाह के अलावा प्रतिदिन के मान से प्रतिपशु 20 रुपये की राशि भी दी जायेगा। जिसमें 15 रुपये चारा और भूंसा तथा 5 रुपये की राशि पशु आहार दाने के लिये प्रति पशु मिलेगी। सभी गौशालाओं में विद्युत प्रकाश व्यवस्था और विद्युत सप्लाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है। गौशालाओं में विद्युत पोल से 300 मीटर कम दूरी होने पर विद्युत कम्पनी द्वारा कनेक्शन दिया जायेगा। जबकि 300 मीटर से अधिक दूरी होने पर गौशाला में सोलर सिस्टम से प्रकाश और पम्प की व्यवस्था की जायेगी। गौशालाओं के संचालन से गौवंशीय पशुओं का संरक्षण होगा। वहीं आवारा पशुओं से सड़कों में होने वाली दुर्घटना और किसानों की फसल का पशुक्षति से भी बचाव होगा।
    अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कम्पनी ने बताया कि सभी 30 गौशालाओं में विद्युत के स्थाई कनेक्शन के लिये 118 लाख रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...