मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

जिले में दस्तक अभियान के द्वितीय चरण का हुआ शुभारंभ

















  •  




























जिले में दस्तक अभियान के द्वितीय चरण का हुआ शुभारंभ
-
शिवपुरी | 


 

 

 


   

    शासन के निर्देशानुसार दस्तक अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ शहरी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 21 सावरी बाई मंदिर के पास स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र से किया गया। दस्तक अभियान का द्वितीय चरण 18 जनवरी 2020 तक जिले में संचालित होगा। इस मौके पर वार्ड पार्षद श्रीमती जरीना शाह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषीश्वर, एलडीसी फोर एमआईएन शहरी क्षेत्र शिवपुरी श्री सुनील जैन सहित एएनएम श्रीमती कलावती सूत्रकार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती तंजीम बानो, आशा कार्यकर्ता श्रीमती रेखा जाटव सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एल.शर्मा ने बताया कि दस्तक अभियान के अंतर्गत सर्वे कार्य में शहरी क्षेत्रों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। दस्तक अभियान के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए घोल की खुराक पिलाई जाएगी। विटामिन-ए के सेवन से बच्चों के शरीर का संक्रमण और बीमारी से बचाव, वृद्धि एवं विकास में सहायक तथा आखों को स्वस्थ और क्रियाशील बनायें रखने में सहायक होता है। जिससे बच्चे बार-बार संक्रमण के चक्र में न फसकर कुपोषण से बचें। इसके साथ ही जिले के समस्त विकासखण्डों में भी दस्तक अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया।  







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...