जिले में निरंतर अतिक्रमण अभियान चलाये-कलेक्टर श्री कौल
बुरहानपुर 9 दिसम्बर, 2019 - कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने सिटीवॉक फेस्टिवल के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर सभी जिला अधिकारियों को शुभकामनाएँ दी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो, संयुक्त कलेक्टर के.के. मालवीय, डिप्टी कलेक्टर श्री बिहारी सिंह सहित अन्य समस्त विभागों के जिला प्रमुख उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर द्वारा नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि जिले में हो रहे अतिक्रमण को अतिक्रमण अभियान चलाकर हटाने की कार्यवाही करें। शहर के बीचोबीच बनी परकोटे की दीवार पर उगी घासफूस को हटाने की कार्यवाही संबंधित अन्य अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर करना सुनिश्चित करें।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेपानगर एवं शाहपुर को शहर में लगे अवैध होर्डिंग्स हटाने के निर्देश दिये एवं वैध होर्डिंग्स की सूची तैयार करने को कहा गया। कलेक्टर ने बैठक में लंबित प्रकरणों, सीएम हेल्पलाईन, आपकी सरकार आपके द्वारा, सीपीजीआर सहित अन्य प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिये।