रविवार, 22 दिसंबर 2019

जिसने राम नाम को पकड़ रखा है वह भव से पार हो जाएगा -दीपक महाराज


 बडवाह /बलवाडा- समुद्र पार जाने के लिए सारी वानर सेना राम राम लिखकर समुद्र में पत्थर डाल रहे थी राम जी ने सोचा मेरे नाम से जब पत्थर तैर रहे है मैं भी पत्थर डालूंगा तो वह भी तैरेगा ही , रामजी उठे और समुद्र  में डालने के लिए आगे बढे राम जी ने सोचा की पत्थर डूब गया तो,   रामजी वहां से कुछ दूर चलकर पत्थर को पानी में डालता हूं तभी उनके पीछे हनुमान जी भी जल्दी थोड़ी दूर पहुंचकर राम जी ने  जैसे ही पत्थर को पानी में फेका वह डूब गया राम जी ने पीछे  पलट कर देखा किसी ने देखा तो नहीं तभी हनुमान जी  एक झाड़ आड़ से देख रहे रामजी बोले अरे हनुमान, हनुमान जी जोर से बोलें जय श्री राम जय श्री राम अरे हनुमान यह बात किसी को मत बोलना कि मैंने पत्थर छोड़ा और वह डूब गया हनुमान जी बोले यह बात में सबको बता दूंगा रामजी बोले क्या, हनुमान जी बोले सबको मैं बता दूंगा कि जिस ने राम को छोड़ा वह डूब गया जिसने रामनाम को पकड़ रखा है वह तैर गया। पांचवे दिन मंडी में चल रहीं भागवत कथा के 5 दिन दीपक महाराज ने श्रोताओं से कहीं जिसमें रामनाम को पकड़ रखा है वह भव से पार हो जाएगा । गोवर्धन पर्वत की पूजा की  56 भोग लगाया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...