रविवार, 1 दिसंबर 2019

कचरा जलाये जाने से गम्भीर दुर्घटना की आशंका- गार्गव पूर्व नपाध्यक्ष टाले के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन

कचरा जलाये जाने से गम्भीर दुर्घटना की आशंका- गार्गव


पूर्व नपाध्यक्ष टाले के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन


 हरदा । हरदा जिला कांग्रेस प्रवक्ता आदित्य गार्गव ने
नगर पालिका परिषद हरदा द्वारा नदी के किनारे नगर का कचरा डम्प करने एवं जलाने के संबंध में कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराते हुए निवेदन किया है कि नगर पालिका परिषद हरदा द्वारा विगत अनेको वर्षाे से स्थानीय मुक्ति धाम के पास कचरा डम्प कर जलाया जा रहा है जिससे नगरीय एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों का पर्यावरण प्रभावित हो रहा है तथा भूमिगत जल भी दूषित हो रहा है यही नही उक्त स्थल के पास पेट्रोल पम्प भी है, लगातार कचरा जलाये जाने से गम्भीर दुर्घटना की आशंका भी है।इस संबंध मे पूर्व नपाध्यक्ष हेमन्त टाले   पार्षद मुन्ना पटेल दीपाली गार्गव नगर पालिका परिषद हरदा ने भी कलेक्टर का ध्यान आकर्षित कराया है उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा  किये जा रहे उक्त कार्य से नगरीय एवं नगर से लगे हुए ग्रामीण अंचलो के आम नागरिको के स्वास्थ्य पर वितरित प्रभाव पड़ रहा है  नागरिको को इस गम्भीर समस्या से निजात प्राप्त हो सकती है।
उक्त स्थिति को देखते हुए सयुुंुक्त रूप से  अपेक्षा करते है कि, आप नगर पालिका परिषद हरदा के अधिकारियों को निर्देशित करे कि, वे इस समस्या का तत्काल प्राथमिकता से निराकरण करें ताकि नगरीय एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिको को प्रदूषण से होने वाली हानियों से राहत मिल सकें।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...