कलेक्टर बुरहानपुर के निर्देश पर मुमताज़ बेगम की अस्थाई क़ब्र तक रोड निर्माण कार्य का हुआ प्रारंभ
बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी)"मेरा बुरहानपुर मेरी विरासत" के ग्रुप एडमिन और ज़िला पुरातत्व समिति बुरहानपुर के सदस्य मोहम्मद नौशाद ने बताया कि जिला पुरातत्व समिति बुरहानपुर की मीटिंग में कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल(आईएएस) द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को जैनाबाद से मुमताज़ बेगम की अस्थाई कब्र तक तुरंत रोड का निर्माण करने के निर्देश दिए थे । मोहम्मद नौशाद ने बताया कि इस रोड का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ हो चुका है इस रोड के निर्माण के लिए पहले मुरम डाली जा रही है । उसके बाद उक्त जगह को समतल करके सीसी रोड के निर्माण का काम होगा । इस काम का मोहम्मद नौशाद और मोहम्मद याकूब बोरिंग वाले में अवलोकन किया । यहां यह उल्लेखनीय है कि इस ऐतिहासिक पर्यटन स्थल तक जाने के लिए कच्चे रोड के कारण सर्वसाधारण को खासी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन इस रोड निर्माण कार्य प्रारंभ होने से यहां आने वाले पर्यटकों को निश्चित रूप से सुविधा प्राप्त होगी ।