शनिवार, 7 दिसंबर 2019

कलेक्टर ने चौपाल लगाकर ग्राम तेजपुरा में सुनी ग्रामीणों की समस्याऐं

















  •  




























कलेक्टर ने चौपाल लगाकर ग्राम तेजपुरा में सुनी ग्रामीणों की समस्याऐं
फौती नामांतरण की जानकारी पूर्ण ना पाए जाने पर पटवारी पर 500 रूपए का जुर्माना
भिण्ड | 


 

 

 


   

   

   आपकी सरकार आपके द्वार के अन्तर्गत कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने गोरमी कस्बे के ग्राम तेजपुरा में जिला अधिकारियों के साथ पहुंच चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याऐं सुनी। इस अवसर पर सहायक संचालक जनसंपर्क श्री अरूण शर्मा, तहसीलदार गोरमी श्री शिवदत्त कटारे, सीईओ जनपद श्री बलवीर सिंह कुशवाह, सहित अन्य संवंधित अधिकारी उपास्थि थे। उन्होंने ग्राम तेजपुरा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याऐं जानी एवं उनके द्वारा बताई गई समस्याओं का मौके पर ही निराकरण जिला अधिकारियों से कराया।
    कलेक्टर ने ग्रामीणों की चौपाल लगाकर उनको प्रदेश सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं अन्तर्गत मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से मौके पर ही ग्रामीणों के समक्ष बुलाकर ग्रामीणजनों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से पूछा कि ग्राम में कोई भी फौती, नामांतरण, बटवारा किया जाना हो, तो वे अपने आवेदन मौके पर ही दे सकते है, जिससे उनका तत्काल निराकरण किया जा सके। ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कलेक्टर के संज्ञान में यह आया कि ग्राम में फौती नामांतरण का कार्य पटवारी द्वारा ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा है। जिस पर कलेक्टर ने पटवारी श्री रमाकांत दुबे पर 500 रूपए जुर्माना लगाने के निर्देश तहसीलदार को दिए।
    कलेक्टर ने ग्रामीणजनो को बताया कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत 13 दिसम्बर 2019 को कृषि उपज मण्डी गोरमी में शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में ग्रामीणजनों की जो भी समस्याऐं हो, वे अपनी अपनी समस्याओं के आवेदन देकर निराकरण  मौके पर ही करा सकते है। कलेक्टर ने पटवारी एवं सचिव को निर्देशित किया कि सप्ताह में दो दिन गांव में बैठकर ग्रामीणजनो की जो समस्याऐं है, उनका आवेदन लेकर संबंधित अधिकारी से निराकरण की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव में आरएईओ, पटवारी, पंचायत सचिव के नाम मोबाईल नम्बर यथास्थान पर लिखवाना सुनिश्चित किए जाए।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...