कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण |
- |
दतिया | |
कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने आज जिला अस्पताल में अचानक पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अस्पताल को साफ सुथरा रखने और मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा देने के जिला अस्पताल के सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक को निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीके शर्मा, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. डी.के. गुप्ता समेत विभिन्न चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने विभिन्न वार्डो में घूमघूम कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों से बात कर उन्हें मिल रही चिकित्सक सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इमरजेंसी वार्ड में निरीक्षण के दौरान भर्ती मरीज नोनेर निवासी श्री किशोरीराम मिश्रा ने कलेक्टर को बताया कि उसे उसके बच्चे देखने नहीं आ रहे हैं। कलेक्टर ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनके बच्चें अवश्य देखने आएंगे। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिए कि किशोरीराम मिश्रा के बच्चों का पता कर उन्हें बताएं कि वे अपने पिता का ध्यान रखें अन्यथा उनके खिलाफ माता-पिता भरण पोषण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया जाएगा। कलेक्टर ने अस्पताल के भ्रमण के दौरान सिविल सर्जन सह अस्पताल को अधीक्षक को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें के अस्पताल के शौचालय एवं स्नानागृह साफ सुथरे रहें। अस्पताल में कोई थूके नहीं तथा जगह-जगह डस्टबिन रखवाएं। उन्होंने अस्पताल में कोने-कोने की साफ-सफाई की व्यवस्था करने के सिविल सर्जन केा निर्देश दिए। कलेक्टर ने अस्पताल में सुबह शाम व्यवस्थाओं का जायजा लेने के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिए। कलेक्टर ने मलेरिया अधिकारी को निर्देश दिए कि वे अस्पताल में फोगिंग मशीनों का इस्तेमाल कराएं ताकि अस्पताल में मच्छरों की समस्या ना हो। कलेक्टर ने वहां रखी पानी की टंकियों की जांच कराने के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिए। कलेक्टर ने अस्पताल परिसर के बाहर अस्थाई अतिक्रमण हटाने के नगरपालिका के अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर ने एनीमिया की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाने के जिला टीकराकरण अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर ने आयुषविंग का भी किया औचक निरीक्षण कलेक्टर श्री सिंह ने आज जिला अस्पताल में कार्यरत आयुषविंग का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आयुषविंग में पंचकर्म पद्वति से किए जा रहे गंभीर रोगों की जानकारी ली। आयुष अधिकारी डॉ. भारती वाथम एवं आयुष अधिकारी डॉ. पुरोहित ने कलेक्टर को पंचकर्म विधि से अबतक ठीक हुए मरीजों की जानकारी दी। कलेक्टर ने कहा कि पंचकर्म विधि का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। |
गुरुवार, 12 दिसंबर 2019
कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण -
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...