बुधवार, 11 दिसंबर 2019

कलेक्टर ने किया पुराने कलेक्ट्रेट भवन की जमीन का निरीक्षण झूला पुल के पास तालाबो की गंदगी हटाने एवं जाली की ऊंचाई बढ़ाने के दिए निर्देश

















  •  




























कलेक्टर ने किया पुराने कलेक्ट्रेट भवन की जमीन का निरीक्षण
झूला पुल के पास तालाबो की गंदगी हटाने एवं जाली की ऊंचाई बढ़ाने के दिए निर्देश
शहडोल |


 

    कलेक्टर श्री ललित दाहिमा ने आज कलेक्टर निवास के बगल में पुराने कलेक्ट्रेट की रिक्त भूमि एवं उससे लगे तालाबो का निरीक्षण किया। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री मिलिन्द नागदेवे, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री डी.के. खरे, शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री अमित तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शहडोल श्री अजय श्रीवास्तव, तहसीलदार सोहागपुर श्री बी0के0 मिश्रा, टीआई कोतवाली श्री रावेन्द्र द्विवेदी, पार्षद गोपाल रत्नम सहित अन्य अधिकारी साथ में रहे।
   कलेक्टर श्री दाहिमा ने पुराने कलेक्ट्रेट की जमीन के रकबा की जानकारी ली। आर0आई0 ने बताया कि उक्त भूमि का रकवा 1 एकड़ 28 डिस्मिल है। कलेक्टर ने भूमि के चारो तरफ अवैध रूप से लगी हुई दुकानो को सुव्यवस्थित करने एवं भूमि में चौहद्दी बनाने के निर्देश के साथ वहॉ पर समुचित साफ-सफाई के भी निर्देश दिए।
   कलेक्टर ने तालाबो के निरीक्षण के दौरान उनमें व्याप्त गंदगी एवं जलकुंभी को निकलवाकर साफ सफाई एवं स्वच्छ वातावरण निर्मित कराने के साथ पर्याप्त विद्युत व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गौरक्षा केन्द्र के पीछे ऑगनबाड़ी केन्द्र के पीछे किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश तहसीलदार को दिए। कलेक्टर को वहॉ उपस्थित कुछ लोगो ने बताया कि रात्रि में अवारा तत्व झूला पुल के पास जनघट लगाते है, इस पर कलेक्टर ने टीआई कोतवाली को निर्देशित किया कि रात्रि में पेट्रोलिंग कराऍ एवं सतत् गष्त लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होनें झूला पुल के दोनो तालाबों में लगी हुई जाली की ऊंचाई 3 फुट और बढ़ाने तथा टूटी-फूटी जालियों के मरम्मत कराने एवं झूला पुल में राउडिंग गेट लगाने के निर्देश दिए। उन्होनें शासकीस जमीन पर अतिक्रमण करने वाले लोगो को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर को दिए तथा हरें भरें वृक्ष लगाकर सौन्दर्यीकरण करने के निर्देश नगर पालिका अधिकारी को दिए।






भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...