मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

कलेक्टर ने श्रवण बाधितों को बांटे सर्जरी के स्वीकृति पत्र

















  •  




























कलेक्टर ने श्रवण बाधितों को बांटे सर्जरी के स्वीकृति पत्र
-
शिवपुरी |


 

 

 


   

     कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत 8 श्रवण बाधित बच्चों को सर्जरी हेतु लगभग 46 लाख रूपए के स्वीकृति पत्रों का वितरण किया।
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरबीएसके मोबाइल हेल्थ टीम के द्वारा चिन्हाकित किए गए 0 से 18 वर्ष तक के 8 श्रवण बाधित बच्चों को मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला स्तरीय तकनीकी समिति द्वारा सर्जरी हेतु स्वीकृति प्रदान की गई थी। जिसके उपरांत इन बच्चों को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी.के द्वारा सर्जरी हेतु स्वीकृति पत्रों का वितरण कलेक्ट्रेट के सभागार में किया गया। इन बच्चों की सर्जरी संभाग के ख्याती प्राप्त बीआईएमआर हॉस्पीटल (बिरला हॉस्पीटल) एवं अग्रवाल हॉस्पीटल ग्वालियर में की जाएगी। सर्जरी हेतु सात हितग्राही को 6 लाख 50 हजार रूपए तथा 01 हितग्राही को 17000 रू की स्वीकृति प्रदान की गई है।
    इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय डॉ.एम.एल अग्रवाल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय ऋषीश्वर, जिला कार्यक्रम अधिकारी एनएचएम डॉ.शीतल प्रकाश व्यास, डिप्टी एमईआईओ श्रीमती विजय लक्ष्मी ज्योरकर, प्रभारी डीईआईएम आरबीएसके अखिलेश शर्मा, डीसीएम श्री आनंद माथुर, बालेन्दु रघुवंशी सहित समस्त ब्लॉक मेडीकल ऑफीसर, बीसीएम, वीपीएम, बीईई सहित स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...