बुधवार, 25 दिसंबर 2019

कलेक्टर ने सिविक सेंटर, रसल चौक का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

















  •  

























-
जबलपुर | 


 

    कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज बुधवार की सुबह गुजराती क्लब , सिविक सेंटर , रसल चौक और भंवरताल क्षेत्र की साफ- सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नागरिकों से चर्चा भी की और शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग का आग्रह किया। नगर निगम के उपायुक्त राकेश अयाची भी इस मौके पर कलेक्टर के साथ मौजूद थे।
श्री यादव ने सिविक सेंटर में स्थानीय व्यापारियों से डस्टबिन रखने तथा दुकानों का कचरा सड़क पर न फेंकने की समझाइश दी। उन्होंने कहा कि यही कचरा नाले- नालियों में जाकर उनके बहाव को अवरुद्ध करेगा । कलेक्टर ने गुजराती क्लब के सामने सड़क की दूसरी तरफ नाले के आसपास फैले कचरे पर भी स्थानीय निवासियों का ध्यान आकृष्ट किया और मौके पर मौजूद नगर निगम के अधिकारियों को इस नाले को ऊपर से ढंकने के निर्देश  दिए।
कलेक्टर ने रसल चौक के निरीक्षण के दौरान शटर लगी एक दुकान (तारी बाबू जी की दुकान ) के भीतर नल खुला छोड़ दिये जाने पर दुकानदार के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर जुर्माना वसूलने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए। श्री  यादव बाद में नगर निगम मुख्यालय भी पहुँचे और निगम के सदन की बैठकों के लिये प्रस्तावित भवन के लिए चिन्हित स्थल का मुआयना किया।






भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...