शनिवार, 7 दिसंबर 2019

कलेक्टर श्री कौल ने ग्राम झिरी तथा मगरूल में बोरीबंधान कार्य किया अवलोकन

कलेक्टर श्री कौल ने ग्राम झिरी तथा मगरूल में बोरीबंधान कार्य किया अवलोकन
बुरहानपुर  - कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल द्वारा आज ग्राम झिरी में जनपद पंचायत द्वारा बनाये गये बोरीबंधान का अवलोकन किया गया।  कलेक्टर ने कहा कि विगत वर्षो की तुलना में इस वर्ष बारिश बुरहानपुर जिले में काफी अच्छी खासी हुई है। इस जल का बेहतर इस्तेमाल करने एवं भूमिगत जल स्तर तथा अन्य जल संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए यह अत्यंत आवश्यक प्रक्रिया है।
कलेक्टर द्वारा ग्राम झिरी के बोरीबंधान और मगरूल का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर द्वारा झिरी में बनाये गये बोरीबंधान की उंचाई बढ़ाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये एवं जहां बंधान बनाने की आवश्यकता है वहां शीघ्र ही बोरीबंधान तैयार किया जाना सुनिश्चित करें ताकि बरसात के जल का पूर्ण रूप से उपयोग किया जा सके तथा जल संबंधित समस्याओं से बुरहानपुर को निजात मिल सके।  इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहन सक्सेना, एसडीएम श्री के.आर.बडोले, विधायक ठा.सुरेन्द्र सिंह, जनपद पंचायत बुरहानपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.के.खेडे़ तथा अन्य जिले के समस्त जिला अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...