बुधवार, 11 दिसंबर 2019

कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने उद्यानिकी विभाग के अमले की समीक्षा बैठक ली समय सीमा में लक्ष्यों की प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश

कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने उद्यानिकी विभाग के अमले की समीक्षा बैठक ली
समय सीमा में लक्ष्यों की प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश
अलिराजपुर |


 

 

 


    कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने उद्यानिकी विभाग के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अमले की बैठक ली। कलेक्टोरेट अलीराजपुर में आयोजित बैठक में उन्होने विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने लक्ष्यों की प्रगति नहीं होने पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्राप्त लक्ष्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि फलोद्यान एवं सब्जी उत्पादन से अधिक से अधिक किसानों को जोडते हुए किसानों को संवहनीय आजीविका गतिविधियां स्थापित करने हेतु विशेष प्रयास किये जाए। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने निर्देश दिए कि तरबूज एवं विभिन्न प्रकार के सब्जी उत्पादन कार्यों के क्लस्टर विकसित करने हेतु विशेष प्रयास किये जाए, जिससे किसानों को कृषि में आर्थिक लाभ मिल सके। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के ऐसे उन्नत किसान जिन्होंने बेहतर ढंग से कार्य किया है ऐसे किसानों के यहां अन्य किसानों का भ्रमण और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाए। बैठक में कम प्रगति पर उद्यानिकी विभाग के उदयगढ के प्रभारी वरिष्ठ उद्यान अधिकारी श्री भंवरसिंह डोडियार को शोकाज नोटिस के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने जन मित्र शिविरों में विभागीय योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करते हुए विभिन्न योजनाओं से अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित कराने के निर्देश दिए। बैठक में सहायक संचालक उद्यान श्री बीएस चौहान एवं समस्त विकासखंड स्तरीय उद्यान अधिकारी उपस्थित थे।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...