शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019

कमिश्नर ने विजय दिवस तैयारियों की समीक्षा की

कमिश्नर ने विजय दिवस तैयारियों की समीक्षा की
-
भोपाल | 


 

 

 


   

  

  कमिश्नर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने 16 दिसम्बर को शौर्य स्मारक पर होने वाले विजय दिवस कार्यक्रम की तैयारियों की आज समीक्षा की। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने निर्देश दिए है कि सभी व्यवस्थाएं गरिमामय और निर्बाध होना चाहिए। संभाग आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई बैठक में एडीजी श्री आदर्श कटियार, कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े, डीआईजी श्री इरशाद वली, नगर निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (से.नि.) यशवंत सहित अनेक कार्यालयों के अधिकारी उपस्थित थे।
    कमिश्नर ने कलेक्टर से कहा कि 1971 के युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिवार और भोपाल में निवासरत पूर्व सैनिकों को सम्मानजनक ढंग से कार्यक्रम स्थल तक लाने और बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने संस्कृति विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए हंथ कि संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन, प्रदर्शनी और बैठक व्यवस्था निर्बाध होना चाहिए और आंगतुकों को कोई भी असुविधा नहीं हो।
    श्रीमती श्रीवास्तव ने आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिए हैं कि वे साफ-सफाई सहित शौचालय आदि की व्यवस्था उच्च स्तरीय रखें। उन्होंने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से कहा है कि वे शहीदों के परिवार के सम्मान और युद्ध में शामिल सैनिकों के सम्मान के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं में जिला प्रशासन और संस्कृति विभाग से समन्वय करेंगे।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...