मंगलवार, 24 दिसंबर 2019

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

बडवाह- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र बड़वाह द्वारा उपमहानिरीक्षक श्री हेमराज गुप्ता  के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया  ।  यह शिविर ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय खरगोन से आए डॉक्टर हेमेंद्र मुछाला ,सचिन चौहान वह उनके साथ आई टीम के साथ मिलकर रक्तदान शिविर अभियान को सफल बनाया इस मौके पर उपमहानिरीक्षक श्री हेमराज गुप्ता ने बताया कि आज हमारे 78 बल सदस्यों  व प्रशिक्षणार्थियों ने मिलकर रक्तदान किया है।



उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक हम यहां पर 1000 से ऊपर यूनिट रक्तदान कर चुके हैं श्री हेमराज गुप्ता ने बताया कि हम प्रशिक्षण में तो मेहनत कर ही रहे हैं साथ साथ अन्य कार्यों में भी मेहनत करते हैं रक्तदान जैसे शिविर लगाकर दूसरे लोगों की मदद करते हैं इस मौके पर उनके साथ  बड़वाह के चिकित्सक श्री एम. एस सुलिया ,उप समादेष्टा श्री एल एम ठाकुर ,उप समादेष्टा अखिलेश कुमार व अन्य बल सदस्य मौजूद रहे।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...