मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

केन्द्रीय जेल नरसिंहपुर में पुरस्कार वितरण के साथ ही प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का हुआ समापन

















  •  

























-
नरसिंहपुर | 


 

केन्द्रीय जेल नरसिंहपुर में निरूद्ध बंदियों के लिए निरंतर सुधारात्मक गतिविधियों के अंतर्गत बंदियों में नई ऊर्जा का संचार, शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास के साथ ही प्रादेशिक स्तर पर बंदियों के बीच होने वाले खेल आयोजन को ध्यान में रखकर 14 दिसम्बर से 30 दिसम्बर 2019 तक प्रतिभा- खोज प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी श्री संतोश हरियाल सहायक जेल अधिक्षक के मार्गदर्शन एवं विशेष देखरेख में अधिकारियों- कर्मचारियों एवं बंदियों के बीच खेल समितियों का गठन कर 14 दिसम्बर से प्रारम्भ इस कार्यक्रम में कैरम, शतरंज, वॉलीबाल, क्रिकेट, बैडमिंटन, पेटिंग, मेंहदी, रंगोली, कुर्सीदौड़ एवं गायन आदि प्रतियोगिताएँ आयोजित कर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। बंदिया ने उत्साहित होकर अपने सभी प्रतियोगिताओं में भाग लिया एवं अपनी कला- कौशल का प्रदर्शन किया। सभी प्रतियोगिताओं के लिए स्टॉफ की ओर से खेल सामग्री की व्यवस्था की गयी। मंगलवार 31 दिसम्बर को कार्यक्रम के समापन अवसर पर जेल में उपस्थित मुख्य अतिथि श्री रूद्रेश तिवारी डायरेक्टर ऑफ एमआईएमटी कॉलेज नरसिंहपुर, डॉ. संजीव चांदोरकर एवं मो. शमशाद अहमद द्वारा विजीय खिलाड़ियों को ट्राफी एवं प्रमाण- पत्र वितिरित किये गये।
       खेल प्रतियोगिताएँ खण्ड "अ" "ब" "स" के साथ ही महिला जेल में महिला बंदिनीयों के लिए भी आयोजित की गयी। जिसमें महिला बंदिनीयों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य अतिथि द्वारा जेल में आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा कर कहा कि खेल भावना ही हमें नई ऊर्जा के साथ ही एकता और भाईचारे का बोध कराती है। जेल के अंदर ऐसे आयोजन बंदियों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने, उनके मनोबल को बढ़ाने के साथ ही सृजनशीलता, सकारात्मक सोच, अनुशासन एवं अच्छे स्वास्थ्य को इंगित करते हैं। जेल अधीक्षक ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोगी सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की सराहना कर सभी बंदियों को अच्छे खेल प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि 'जीवन भी एक खेल है जिसमें कभी जीत तो कभी हार होती है जीत का जज्बा सभी में होना चाहिए। जो अपने जीवन को अच्छी सोच, परोपकार के साथ जीता है वह जीत के साथ सुखद आनंद की अनुभूति पाता है। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के साथ ही सभी आगन्तुकों का जेल अधीक्षक ने आभार व्यक्त किया।
       कार्यक्रम में जेल अधीक्षक सुश्री शेफाली तिवारी, उप जेल अधीक्षक श्री सुभाष सागर, सहायक जेल अधीक्षक श्री संतोश हरियाल, श्री अभय वर्मा, श्री कैलाश नेवारे, सुश्री शिल्पा छत्तर,  फार्मासिस्ट श्री ओमकार प्रसाद झारिया, मेलनर्स श्रीमती संध्या धूसिया, शिक्षक श्री राकेश शुक्ला, श्री बसंपति पटैल, श्री योगेन्द्र उईके, सुश्री ज्योति सोनी, बढ़ई प्रशिक्षक श्री प्रभात नागेश्वर, पर्यवेक्षक श्री पुरुषोत्तम मोदी, श्री विपिन कुमार, सिलाई प्रशिक्षक श्री सुभाष जायसवाल, लिपिक श्री संतोष कंडेरे के साथ हीसमस्त सुरक्षा स्टॉफ उपस्थित रहा।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...