मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

खजुराहो अन्तराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल मेँ दिखेंगे.... हरदा के रंगकर्मी देवेन्द्र दुआ...... 

खजुराहो अन्तराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल मेँ दिखेंगे....
हरदा के रंगकर्मी देवेन्द्र दुआ...... 



 हरदा-   17 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले खजुराहो फिल्म फेस्टिवल मेँ इस बार शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता मेँ हरदा शहर के रंगकर्मी देवेन्द्र दुआ के द्वारा निर्देशित फिल्म ..." आसमां मेरे कदमो मेँ " का प्रदर्शन 19 दिसम्बर को  होगा ...फिल्म मेँ स्वयं देवेन्द्र दुआ द्वारा अभिनय भी किया गया हे ..डॉक्टर गोपाल नरायण आव्टे द्वारा लिखित इस फिल्म को दलित संघ सोहागपुर एवं साइट सेवर संस्था द्वारा प्रोड्यूस किया गया हे फिल्म की कहानी एकऐसे पात्र की हे जो अचानक घटी  एक  दुर्घटना से अपनी आंखो की रोशनी खो बैठता हे ..फ़िर उसके जीवन मेँ पूरा अंधकार छा जाता हे ..और वो समाज और पत्नी के रोज रोज के तानो से इतना व्यथित हो जाता हे की वो आत्महत्या करने की ठान लेता हे ..ऐसे वक़्त मेँ उसे दलित संघ और साइट सेवर संस्था के एक सामजिक कार्यकर्ता का सहयोग मिलता हे और उसके द्वारा दी गई अंधत्व को दूर करने की ट्रैनिंग से वो समान्य जीवन यापन जीने का ढंग सीखता हे और समाज की मुख्य धारा से जुड़कर ..फ़िर से समान्य जीवन गुजारने लायक बन जाता हे 



यह कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित हे ...होशंगाबाद जिले की सोहागपुर तहसील मेँ एक गांव .करनपुर मेँ किराना दुकान का व्यवसाय कर रहे बैजनाथ नामक व्यक्ति की जीवनी पर आधारित हे ..जो आज़ भी करनपुर मेँ निरंजन होते हुऐ भी अपना व्यवसाय कर रहा हे ...फिल्म के अंत मेँ उसने स्वयं फिल्म मेँ यह कहानी का सत्यापन किया हे ..इस निरंजन  पात्र को होशंगाबाद के आकाश शिवहरे ने निभाया हे ..यह फिल्म पहले ही देहली मेँ हुऐ एक शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल मेँ पुरुस्कृत हो चुकी हे ..और आकाश को निरंजन पात्र के शानदार अभिनय के लिऐ   सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरुस्कार मिला हे
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...