खंडवा- नगरीय प्रशासन एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त श्री पी. नरहरि ने शनिवार को इंदौर संभाग के खण्डवा में खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर व खण्डवा जिलों के सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों, नगर निगम आयुक्तों एवं शहरी विकास के परियोजना अधिकारियों की बैठक लेकर वहां संचालित शहरी स्वच्छ भारत मिशन तथा सबके लिये आवास योजना अंतर्गत संचालित कार्यो की नगरीय निकायवार समीक्षा की। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन के संचालक श्री मनीष सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, एसडीएम हरसूद श्री परीक्षित झाण्डे, अपर आयुक्त सुश्री मीनाक्षी सिंह भी मौजूद थे। आयुक्त श्री नरहरि ने बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने नगरीय निकायों की आय बढ़ाने के लिए राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान दें। साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने नगरीय निकाय में स्वच्छता के कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता से करायें।
आयुक्त श्री नरहरि ने बैठक में कहा कि सभी नगरीय निकाय स्वच्छता उपकर लगा सकते हैं तथा प्राप्त आय को स्वच्छता संबंधी कार्यो पर ही खर्च कर सकते हैं। बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना तथा मुख्यमंत्री आवास मिशन के तहत संचालित आवासों के निर्माण की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की तथा कहा कि जो निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उनमें संबंधित हितग्राही के गृह प्रवेश की कार्यवाही समारोहपूर्वक आयोजित की जाये। बैठक में क्रेडिट लिंक सब्सिडी स्कीम की प्रगति की भी समीक्षा उन्होंने की। बैठक में बताया गया कि चारों जिलों में कचरे के कलेक्शन में प्राप्त पॉलिथीन को लेने के लिए अल्ट्राटेक सीमेंट के प्रबंधन से चर्चा हो गई है तथा वो इसे लेने को तैयार है। बैठक में नगरीय निकायों की राजस्व वसूली की भी समीक्षा की गई तथा जिन नगरीय निकायों में राजस्व वसूली व स्वच्छता सर्वेक्षण संबंधी प्रगति कम पाई गई उनके मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश आयुक्त श्री नरहरि ने दिए। आयुक्त श्री नरहरि ने अंजड़ व महेश्वर के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की स्वच्छता संबंधी प्रगति असंतोषजनक पाए जाने पर उनके विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा राजस्व वसूली के मामले में न्यूनतम प्रगति पर पलसूद, सनावद, छनेरा एवं नेपानगर के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। आयुक्त श्री नरहरि ने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से कहा कि वे सुबह 6 बजे से साइकिल से अपने-अपने शहरों का भ्रमण करें, जिससे स्वच्छता संबंधी कार्यो की मॉनिटरिंग बेहतर ढंग से हो सकेगी। उन्होंने कहा कि शहरों में स्वच्छता रहेगी तो बीमारियां कम फैलेगी और लोग स्वस्थ्य रहेंगे। उन्होंने कहा कि जो मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रशिक्षण लेना चाहते है , उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था की जायेगी।