शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

खण्डवा जिले में अब यूरिया की नहीं रहेगी कमी कृषि मंत्री श्री सचिन यादव की पहल से किसानों को मिलेगी पर्याप्त खाद

खण्डवा जिले में अब यूरिया की नहीं रहेगी कमी
कृषि मंत्री श्री सचिन यादव की पहल से किसानों को मिलेगी पर्याप्त खाद



खण्डवा, संजय चौबे ।  यूरिया की मांग को देखते हुए कृषि मंत्री  सचिन यादव की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया है कि सहकारी समितियों के माध्यम से यूरिया की 80 फीसदी बिक्री की जायेगी अब सिर्फ निजी विक्रेताओं के माध्यम से 20 प्रतिशत यूरिया बेचा जायेगा यह कदम शासन द्वारा इसलिये उठाया गया है कि यूरिया की कालाबाजारी न हो पाए और किसानों को उचित दाम पर यूरिया उर्वरक उपलब्ध हो सके। रबी 2019-20 के लिये शासन द्वारा माह दिसंबर में यूरिया 15 रेक जिले में भेजने का कार्यक्रम प्रस्तावित किया है, जिससे किसानों को यूरिया की कोई कमी नही रहेगी। शासन द्वारा यूरिया जिले में पहँुचाने का कम्पनीवार प्लान अंतर्गत जिले को 28 दिसम्बर तक 10000 मेट्रिक टन यूरिया प्राप्त हो जायेगा।
उप संचालक कृषि आर.एस. गुप्ता ने बताया कि विपणन संघ के पास 256 मे.टन, सेवा सहकारी समितियों के पास 2689 मे.टन , निजी विक्रेताओं के पास 150 मे.टन सहित जिले में कुल 3095 मे.टन यूरिया उर्वरक किसानों को वितरण के लिए उपलब्ध है। श्री गुप्ता ने बताया कि बुधवार को कोरोमण्डल कम्पनी की 1000 मे.टन यूरिया की रेक खण्डवा आ चुकी है। उन्होंने बताया कि इस माह में विभिन्न कम्पनियों की यूरिया की रेक लगातार खण्डवा आयेंगी। आगामी 10 दिसम्बर को नेषनल फर्टीलाइजर लिमिटेड व गुजरात स्टेट फर्टीलाइजर व चम्बल फर्टीलाइजर कम्पनी की रेक आयेगी। आगामी 15 दिसम्बर को कृभको व जीएनबीएफसी की कुल 3 रेक, 18 दिसम्बर को जीएसएफसी कम्पनी की रेक खण्डवा आयेंगी। इसके अलावा 20 दिसम्बर को चम्बल फर्टीलाइजर, 22 को नेषनल फर्टीलाइजर व कृभको कम्पनी की रेक, 25 को कृभको, कोरोमण्डल व चम्बल फर्टीलाइजर की रेक खण्डवा आयेगी। जबकि 28 दिसम्बर को एनएफएल व कोरोमण्डल फर्टीलाइजर कम्पनी की रेक खण्डवा आयेंगी। 
उपसंचालक कृषि श्री गुप्ता ने बताया कि डिफाल्टर किसानों के लिए सेवा सहकारी समितियों व डबल लॉक केन्द्रों से नगद उर्वरक विक्रय भी किया जा रहा है। इसके लिए किसानों को ऋण पुस्तिका व आधार कार्ड लेकर आना अनिवार्य होगा। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया है कि वे उर्वरक खरीदते समय दुकानदार से केश मेमो अवश्य लें। श्री गुप्ता ने किसानों से अपील की है कि उर्वरक विक्रेता निर्धारित दर से अधिक मूल्य किसान से मांगता है या यूरिया उर्वरक के साथ अन्य कोई उर्वरक का उर्वरक विक्रय के लिए कहता तो उसकी षिकायत कृषि विभाग के अधिकारियों को अवष्य करें। किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर किसान उसकी सूचना उपसंचालक कृषि के मोबाइल नम्बर 9425046811 पर दे सकते है। इसके अलावा खण्डवा व छैगांवमाखन विकासखण्ड के लिए श्री एस.के. पाटीदार उर्वरक निरीक्षण को मोबाइल नम्बर 9926630759 पर, पुनासा विकासखण्ड के लिए बी.एल. टेलर को मोबाइल नम्बर 9893449151 पर तथा पंधाना, हरसूद व खालवा के किसान उर्वरक निरीक्षण श्री ए.सी. दीक्षित को शिकायत कर सूचना दे सकते है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...