शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019

खंडवा के 5 बी.एल.ओ. को निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस जारी

















  •  
























-
खण्डवा | 


 भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन संबंधी कार्य में लापरवाही बरतनें पर जिले के कुल 5 बी.एल.ओ. के रूप में नियुक्त कुल कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े ने बताया कि जिन अधिकारी कर्मचारियों को सूचना पत्र जारी किए गए है, उनमें मूंदी के मतदान केन्द्र क्रमांक 175 के श्री राजेन्द्र देवलीया, जामकोटा के मतदान केन्द्र क्रमांक 151 के श्री राम गोपाल निमोले, जामकोटा के मतदान केन्द्र क्रमांक 152 के बबीता जनोरिया, जामकोटा के मतदान केन्द्र क्रमांक 153 के सीमा मालाकार एवं पिपलकोटा के मतदान केन्द्र क्रमांक 154 के श्री राजेश पाराशर शामिल है।





भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...