खण्डवा में नरेश मेहता के साहित्य में समय और भूमि विषय पर व्याख्यान व कविता पाठ शुक्रवार को
खण्डवा , संजय चौबे । साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, भोपाल द्वारा नरेश मेहता स्मृति में साम्प्रदायिकता के विरुद्ध साहित्य के अन्तर्गत दिनांक 20 दिसम्बर, 2019 की सुबह 11.00 बजे 'नरेश मेहता के साहित्य में समय और भूमि' विषय पर व्याख्यान एवं सायं 6.00 बजे कविता पाठ माखनलाल चतुर्वेदी शास. स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय, खण्डवा के सभागार में आयोजित है।
सुबह 11.00 बजे आयोजित सत्र में प्रमोद त्रिवेदी-उज्जैन एवं जीवन सिंह ठाकुर-देवास का व्याख्यान होगा। इस अवसर पर विनय उपाध्याय-भोपाल नरेश मेहता की चुनिंदा कविताआंे का पाठ करेंगे।
सायं 6.00 बजे आयोजित सत्रा में युवा कवि राजेश सक्सेना-उज्जैन, हरीश दुबे-महेश्वर, शिशिर उपाध्याय-बड़वाह, शैलेन्द्र शरण-खण्डवा, अरुण सातले-खण्डवा एवं रघुवीर शर्मा-खण्डवा कविता पाठ करेंगे।