शनिवार, 14 दिसंबर 2019

किसानों के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करें -कलेक्टर जिले में यूरिया एवं बारदानों की पर्याप्त उपलब्धता

किसानों के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करें -कलेक्टर
जिले में यूरिया एवं बारदानों की पर्याप्त उपलब्धता
होशंगाबाद | 


 

 

 


   


  

  कलेक्टर श्री धनंजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट  कार्यालय के सभाकक्ष में उपार्जन संबंधी बैठक हुई।कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि समिति प्रबंधक एवं नाफेड  के सर्वेयर आपसी सामंजस्य  स्थापित कर खरीदी कराएं। उन्होंने खरीदी केंद्रों पर परिवहन सुचारू रूप से हो या सुनिश्चित करने के निर्देश बैठक में दिए। कलेक्टर ने नाफेड के डिप्टी मैनेजर को निर्देश दिए कि सभी 10 सर्वेयर 24खरीदी केंद्रों पर नियमित भ्रमण करें ,जिससे एफ ए क्यू से संबंधित समस्याओं का प्रारंभिक स्तर पर ही निराकरण सुनिश्चित हो।
    जितना माल का भंडारण हो गया है उनका शीघ्र जीआईटी ऑनलाइन प्रक्रिया पूर्ण कर टी सी व  एक्सेप्टेंस नोट जारी करें, जिससे किसानों को शीघ्र भुगतान किया जा सके। उन्होंने किसानों के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करने के निर्देश उपार्जन संबंधित अधिकारियों को दिए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम तहसीलदार एवं जिला आपूर्ति नियंत्रक को निर्देश दिए हैं कि सभी खरीदी केंद्रों का निरंतर निरीक्षण करें ,जिससे उपार्जन में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो।बैठक में उप संचालक कृषि जितेंद्र  सिंह ने बताया कि जिले में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता है जो सुगमता से किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है वर्तमान की स्थिति में जिले में 3800 मीट्रिक टन यूरिया है। बानापुरा मंडी को 2600 मीट्रिक टन आज प्राप्त हो जाएगी। जिले में बारदानो  की पर्याप्त उपलब्धता है। कलेक्टर श्री सिंह  ने सहकारिता, नागरिक आपूर्ति निगम  एवं मार्कफेड को निर्देश दिए कि आपसी समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित करें कि बारदानो की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे।
    बैठक में एडीएम केडी त्रिपाठी, जिला पंचायत सीईओ आदित्य सिंह सहित अधिकारीगण उपस्थित रहें।





भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...