शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019

किसानों से अपील, संबंधित बैंक शाखा में आवेदनों का निराकरण कराएँ

 
-
शिवपुरी | 


 जय किसान ऋण माफी योजना के अंतर्गत जिन किसानों के गुलाबी 1 और गुलाबी 2 आवेदन भरे गए थे उन आवेदनों का निराकरण के लिए शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। सभी किसानों को सूचना दी जाती है कि वे अपने संबंधित बैंक शाखा पर उपस्थित होकर आवेदन का निराकरण करायें। आवेदन निराकरण के लिए 23 दिसम्बर से शिविर प्रारंभ हो गए हैं और 30 दिसम्बर तक शिविर लगेंगे।
    जनपद स्तर पर भी शिविर आयोजित किये जायेंगे। जिसके तहत 2 जनवरी को जनपद पंचायत शिवपुरी, 3 को पोहरी, 6 को नरवर, 7 को बदरबास, 8 को कोलारस, 9 को पिछोर और 10 जनवरी को करैरा और खनियाधाना में शिविर लगेंगे। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक ने सभी किसान भाइयों से अपील की है। कि शिविर में उपस्थित होकर आवेदनो का निराकरण करायें।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...