किसानों से गुलाबी फार्म में प्राप्त आवेदनों का 26 दिसंबर से बैंक शाखावार शिविर लगाकर करें निराकरण- कलेक्टर (जय किसान फसल ऋण माफी योजना) |
- |
जबलपुर | |
जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत किसानों द्वारा गुलाबी फार्म में दिये गये ऋण माफी के आवेदन पत्रों का 26 दिसंबर से 3 जनवरी तक बैंक शाखावार शिविर लगाकर निराकरण किया जाये। ये निर्देश कलेक्टर भरत यादव ने आज शाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित फसल ऋण माफी योजना के द्वितीय चरण के क्रियान्वयन के बारे में आयोजित बैंकों, कृषि विभाग तथा जनपद पंचायतों के अधिकारियों की बैठक में दिये। श्री यादव ने बैठक में कहा कि गुलाबी फार्म में ऋण माफी के लिए आवेदन देने वाले किसानों को उनके आवेदनों के निराकरण के लिए बैंक शाखाओं में आयोजित किये जाने वाले शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर जानकारी भी दी जाये। साथ ही यह भी बताया जाये कि किसानों को किन-किन दस्तावेजों को लेकर बैंक शाखाओं में पहुंचना है। ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्र किसानों को इस योजना का लाभ मिल सके। कलेक्टर ने बैठक के माध्यम से ऋण माफी के लिए गुलाबी फार्म भरने वाले किसानों से आग्रह किया है कि वे बैंक शाखावार लगाये जा रहे शिविरों में उस बैंक में जहां से ऋण लिया है ऋण संबंधी दस्तावेज, खसरा-खतौनी जैसे भूमि संबंधी दस्तावेज, फार्म जमा करने की पावती, आधार कार्ड तथा हितग्राही की मृत्यु होने पर मृत्यु प्रमाणपत्र एवं वारिश संबंधी दस्तावेज अनिवार्य रूप से लेकर पहुंचे ताकि उनके आवेदनों का त्वरित निराकरण हो सके। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, उप संचालक कृषि, जिला प्रबंधक अग्रणी बैंक, महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक एवं प्रबंधक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के अधिकारियों को बैंक शाखावार आयोजित किये जाने वाले शिविरों में निराकृत प्रकरणों की मॉनीटरिंग करने तथा बैंक स्तर पर निराकरण की नियमित तौर पर समीक्षा करने के निर्देश भी दिये हैं। |
सोमवार, 23 दिसंबर 2019
किसानों से गुलाबी फार्म में प्राप्त आवेदनों का 26 दिसंबर से बैंक शाखावार शिविर लगाकर करें निराकरण- कलेक्टर (जय किसान फसल ऋण माफी योजना)
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...