जो व्यक्ति शासन की जिस योजना के लिए पात्र है उसे उस योजना का लाभ अनिवार्य रूप से मिले। यह संबंधित विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें। किसी भी गरीब के साथ अन्याय नही हो और न ही उनका शोषण हो। यह बर्दाश्त नही की जाएगी। यह बात प्रदेश के श्रम मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बमोरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के भ्रमण के दौरान कही।
उन्होंने हमीरपुर में पुलिस एवं वन विभाग को स्पष्ट चेतावनी दी कि रूट के नांकेबंदी और चेक पोस्ट लगाकर अवैध वसूली भी बर्दाश्त नही की जाएगी। विधि अनुसार ही वाहन चालकों का चालान काटा जाये। अनावश्यक किसी को परेशान नही किया जाये। उन्होंने कहा कि पुलिस का कार्य जनता को सुरक्षा प्रदान करना और वन विभाग का कार्य जंगल को सुरक्षित रखना है, न कि शोषण करना। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम हमीरपुर में ग्रामीणों की मांग पर हाई स्कूल के लिए आवश्यक प्रयास शासन स्तर से करने का आश्वासन भी हमीरपुर के ग्रामीणजनों को दिया।
भ्रमण के दौरान श्रम मंत्री श्री सिसोदिया द्वारा कुशैपुर में 4 लाख रूपये लागत से निर्मित सहरिया बस्ती में सीसी खडंजा कार्य का लोकार्पण, भूराखेडी (चुरैला) 4 लाख 30 हजार रूपये लागत से सीसी खडंजा निर्माण कार्य का भूमि पूजन, रामनगर में 9 लाख 15 हजार रूपये की लागत से दो सीसी खडंजा मार्गो का लोकार्पण तथा अजखेडा (पारसीखेडा चक) में 4 लाख 74 हजार रूपये की लागत से सीसी खडंजा निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं 2 लाख रूपये की लागत के सीसी खडंजा मार्ग का भूमिपूजन, कोहन (बनियानी) में 7 लाख 86 हजार रूपये की लागत से नवनिर्मित आंगनबाडी भवन का लोकार्पण एवं 6 लाख 30 हजार रूपये की लागत से फतेहगढ रोड स्थित तालाब मरम्मत कार्य का भूमिपूजन तथा हमीरपुर में 14 लाख रूपये की लागत से खडंजा निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने हाईस्कूल रामनगर के छात्र-छात्राओं से शैक्षणिक व्यवस्थाओं की जानकारी ली और मन लगाकर पढने की समझाईश दी।
मंदिर के लिए 50 हजार रूपये दिए नगद तथा
इतनी ही राशि और देने का किया वादा
प्रदेश के श्रम मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कुशैपुर पटार (आदिवासी बस्ती) के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उन्होंने निर्वाचन के दौरान अपने किये गए वादे 1 लाख रूपये मंदिर निर्माण के लिये दिये जाने हेतु राशि की याद दिलाई। और प्रथम किश्त के रूप में तत्काल 50 हजार रूपये नगद प्रदान भी किये। उन्होंने कहा कि शेष 50 हजार रूपये की राशि वे मंदिर निर्माण के लिये दी गई राशि के उपयोग होने के उपरांत देंगे। उन्होंने इस हेतु 5 सदस्यीय समिति बनाकर ईमानदारी से मंदिर निर्माण कार्य कराये जाने का आग्रह सभी से किया।
इसके पूर्व उन्होंने गुना के बूढे बालाजी स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित नि:शुल्क वृद्धजन स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि शीघ्र ही ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर संजीवनी क्लिनिक खुलेंगे ताकि ब्लड प्रेशर, ह्दय रोगी एवं डायबिटीज के रोगियों को स्थानीय स्तर पर ही प्राथमिक चिकित्सा एवं दवाईयां सुलभ रूप से उपलब्ध हो सके।
इस अवसर पर श्री विटठ्लदास मीना, श्री मुरारीलाल धाकड, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी साथ रहे।