मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

किशोरदा को भारतरत्न की मांग को लेकर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को सौंपा अनुरोध पत्र 

किशोरदा को भारतरत्न की मांग को लेकर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को सौंपा अनुरोध पत्र 



खंडवा, संजय चौबे ।  खंडवा में जन्मे देश के प्रसिद्ध गायक हरफनमौला कलाकार किशोरदा ने अपने आवाज के जादू से खंडवा का नाम देश ही नहीं विदेशों में भी रोशन किया और गायिकी के साथ ही उन्होंने हर फन में अपनी कला का प्रदर्शन कर एक सही कलाकार की भूमिका अदा की। किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच के प्रवक्ता व समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि किशोरदा ने देश के महान कलाकार अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, देव आनंद, शशि कपूर सहित कई कलाकारों को अपनी आवाज देकर उन्हें उंचाईयों पर पहुंचाया। किशोरदा द्वारा हजारों गीत गाये गए हैं। रोमांटिक गानों के साथ ही कॉमेडी और सेड सॉग की प्रस्तुति दी और आज भी संगीत प्रेमी उनके गीत गुनगुना कर उन्हें याद करते हैं। खंडवा के साथ ही कोलकाता के साथ ही अन्य शहरों से संगीत प्रेमी व किशोर प्रेमियों की मांग है कि जिस कलाकार ने हजारों की संख्या में गीत गाकर देश का नाम रोशन किया है ऐसे कलाकार को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। पश्चिम बंगाल के साथ ही पूरे देश किशोरदा को भारत रत्न देने की मांग उठ रही है। कोलकाता के कार्तिक मित्रा सहित अन्य किशोर प्रेमियों ने दिल्ली में जंतर-मंतर पहुंचकर किशोरदा के गीतों को गुनगुनाते हुए किशोरदा को भारत रत्न मिले इस हेतु वहां मौजूद लोगों से हस्ताक्षर करवाए। पूर्व में भी किशोर प्रेमियों द्वारा किशोर दा को सम्मानित किए जाने के साथ किशोरदा की जन्म स्थली खंडवा में उनके पैतृक मकान को अधिग्रहण कर किशोर स्मारक बनाने को लेकर देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री कार्यालय तक पत्र भेेजे गए थे। दिल्ली में रविवार और सोमवार को किशोर प्रेमियों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर प्रधानमंत्री कार्यालय पर किशोरदा को भारत रत्न दिए जाने को लेकर अनुरोध पत्र प्रस्तुत किया। वहीं मंगलवार को देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदय के कार्यालय पहुंचकर  अनुरोध पत्र प्रस्तुत किया।



सांसद नंदकुमारसिंह चौहान से भी भेंट कर उन्हें पत्र सौंपा।  कोलकाता के ये किशोर प्रेमी दिल्ली के पश्चात बुधवार को भोपाल पहुंचेंगे और प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और प्रदेश की संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ को भी किशोरदा को भारत रत्न एवं किशोरदा के पुश्तैनी मकान किशोर स्मारक बनाने का अनुरोध पत्र सौंपेंगे। कोलकाता के किशोर प्रेमी कार्तिक मित्रा के नेतृत्व में गौतम चौधरी, चंद्रभानु साहू, दिल्ली के कलाकार जुलियन, विनोद, कमल दीवान ने तीन दिनों तक जंतर-मंतर पर किशोरदा के गीतों को संगीत के साथ गुनगुना कर उपस्थितजनों के हस्ताक्षर करवाए और हस्ताक्षरयुक्त अनुरोध पत्र देश के राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रस्तुत किया।


 


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...