सोमवार, 9 दिसंबर 2019

कोई गरीब इलाज से वंचित नही रहेगा - खाद्य मंत्री श्री तोमर -

















  •  




























कोई गरीब इलाज से वंचित नही रहेगा - खाद्य मंत्री श्री तोमर
-
सीधी | 


 

 

 


   प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि कोई गरीब इलाज से वंचित नही रहेगा। हर गरीब को उचित इलाज मिले इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं और कहा कि ग्वालियर में 6 जगह संजीवनी क्लीनिक खोली जानी है। प्रदेश का पहला संजीवनी क्लीनिक का शुभारंभ आज किया जा रहा हैं, जिसका लाभ यहां की जनता को मिलेगा। यह पूरा क्लीनिक पेपर लेश रहेगा सारा काम कम्प्यूटर पर किया जायेगा।  
   प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री तोमर ने वार्ड-1 में आदर्श मिल रोड़ धु्रपद केन्द्र परिषर में खोले गये प्रदेश के पहले संजीवनी क्लीनिक के शुभांरभ अवसर पर कहा कि इस क्षेत्र की जनता को अपने इलाज के लिए जेएच अस्पताल या सिविल हॉस्पीटल जाना पडता था, उनकी इस समस्या को ध्यान में रखकर आपके मोहल्ले में ही अस्पताल खुलवा दिया। इस संजीवनी क्लीनिक पर निशुल्क इलाज मिलेगा, दवाइयां एवं जाचें भी निशुल्क रहेगीं ।  
   सीएमएचओ ने संजीवनी क्लीनिक की जानकारी देते हुए बताया कि इन क्लीनिकों में ऑनलाइन मरीज का नाम दर्ज होगा और डॉक्टर मरीज की जाँच कर उससे संबंधित जानकारी ऑनलाइन फीड करेगें और अंत में मरीज को दवाई का पर्चा एवं दवाई फार्मासिष्ट द्वारा दी जायेगीं। इस पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया का संचालन विश फाउण्डेशन संस्था के द्वारा किया जायेगा। इस संजीवनी क्लीनिक का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। इसमें 68 तरह की जाँचे एवं 120 तरह की दवायें नि:शुल्क दी जायेंगी ।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...