कॉर्न फेस्टिवल 2019 के अंतर्गत फूड जोन में मक्के से बने लजीज व्यंजनों का आज भी कई लोगों ने चखा स्वाद |
- |
छिन्दवाड़ा | |
छिंदवाडा के पुलिस ग्राउंड में आयोजित दो दिवसीय कॉर्न फेस्टिवल के अंतर्गत बनाये गये फूड जोन में मक्के से बने लजीज व्यंजन सभी को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं। इस फूड जोन में आज भी कई लोगों ने मक्के से बने लजीज व्यंजनों का स्वाद चखा और प्रशंसा की । इस फूड जोन में मक्के का केवल पॉपकॉर्न की तरह उपयोग करने वाले लोगों को मक्के से बनने वाले विविध स्वादिष्ट व्यंजनों की जानकारी और स्वाद दोनों मिले । फूड जोन मे हल्दीराम, इंदौर सराफा, मध्यप्रदेश पर्यटन निगम एवं विभिन्न स्व-सहायता समूहों द्वारा लगाये गये स्टॉल सहित अन्य 80 से अधिक स्टॉल के माध्यम से मक्के के 200 से अधिक स्वादिष्ट व्यंजनों का जायका लोगों को मिला । मक्के की रोटी, सरसों का साग, मक्के के बड़े, मक्के की खीर, मक्के का पोहा, मक्के के पापड़, मक्के का खूत, मक्के के ब्रेड पकोड़े, मक्के के मंगोड़े, स्वीट कॉर्न, मक्का चिप्स, चाइनीस कॉर्न, कॉर्न पेस्ट्रीज, मक्के की टिक्की, मक्का वेज पकौड़ा, मक्के की बाटी, मक्के का चांवल, कॉर्न वेज बिरयानी, पॉपकॉर्न शेक, मक्के की बर्फी, कॉर्न नारियल पेड़ा, मक्के का पिठला, कॉर्न खस्ता पपड़ी, कॉर्न सूप, कॉर्न भेल, मेथी कॉर्न टिक्की, कॉर्न पनीर कुरकुरे, चिली कॉर्न, कॉर्न मंचूरियन, कॉर्न मूस, कॉर्न सैंडविच, कॉर्न केक, चीज कॉर्न पॉप, कॉर्न चूड़ा, गाजर कॉर्न हलवा, मक्के की गुपचुप, मक्के का कटलेट, कॉर्न रबड़ी, कॉर्न समोसा, कॉर्न पकोड़े, मैगी कॉर्न, स्वीट कॉर्न चार्ट, कॉर्न कस्टर्ड, कॉर्न पाव भाजी, कॉर्न पराठे और यहां तक की कॉर्न पिज्जा का स्वाद भी चखने को मिला। इसके अलावा मक्के से बनी और भी डिशेज का स्वाद यहां चखा गया। |
सोमवार, 16 दिसंबर 2019
कॉर्न फेस्टिवल 2019 के अंतर्गत फूड जोन में मक्के से बने लजीज व्यंजनों का आज भी कई लोगों ने चखा स्वाद
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...