चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने कलेक्टर को रेलमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप रखी मां
खंडवा, संजय चौबे । खंडवा-सनावद रेलमार्ग को लाल चौकी, रामेश्वर पुलिया के रास्ते खंडवा स्टेशन तक पटरियां बिछाने का चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज खंडवा ने विरोध किया है। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों और रेल मंडल समिति सदस्य ने कलेक्टर खंडवा को मंगलवार को कलेक्टर सभागृह में रेलमंत्री पीयूष गोयल के नाम ज्ञापन सौंपकर इस रेलमार्ग को व्हाया निमारखेड़ी-मथेला के बायपास के रास्ते से इटारसी-भुसावल रेलमार्ग में जोडऩे तथा खंडवा रेलवे स्टेशन की तरफ रेल ट्रैक बिछाने की मांग की है। रेल मंडल समिति सदस्य मनोज सोनी ने बताया कि खंडवा-सनावद के बीच ब्रॉडगेज परिवर्तन अंतर्गत खंडवा के भीड़ भाड़ के शहरी क्षेत्र लाल चौकी से इन मार्ग को बंद कर इस रेलमार्ग को निमारखेड़ी-सनावद के बिछाए 9 किमी बायपास रेलमार्ग से ही मथेला स्टेशन के पास से गुजर रहे इटारसी-खंडवा-भुसावल रेलमार्ग में इस रेलमार्ग को कनेक्ट करने और इस इटारसी-भुसावल के मार्ग के समांतर नया रेलमार्ग बिछाकर खंडवा स्टेशन तक यात्री व गुड्स ट्रेनों का परिचालन करने की मांग खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान और कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल के माध्यम से रेलमंत्री पीयूष गोयल से चेम्बर ऑफ कॉमर्स संस्था ने की है। चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष गुरमीत सिंह उबेजा, सचिव सुनील बंसल, कोषाध्यक्ष रमेश गर्ग, घनश्याम सन्तवानी, राजकुमार गुप्ता, अनिमेष हुमड़, रेल समिति सदस्य मनोज सोनी, सुनील जैन आदि सदस्यों ने खंडवा कलेक्टर से खंडवा शहर के मध्य लाल चौकी, रामेश्वर पुलिया से गुजर रहे पुराने मीटरगेज रेलमार्ग को शहर की जनता के हित में शहर की यातायात सुचारू रहे इसको देखते हुए एवं रेल परिचालन में रेलवे को सुविधा, सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए इस पुराने रेलमार्ग पर ब्रॉडगेज रेल लाइन नहीं बिछाकर इस नये ब्रॉडगेज रेल ट्रैक को मथेला से ही इटारसी-खंडवा-भुसावल के दोहरे ब्रॉडगेज रेलमार्ग में जोड़कर और इसके समांतर ही एक और रेलमार्ग बिछाकर खंडवा रेल स्टेशन तक यात्री रेल परिचालन किया जाने की मांग ज्ञापन देकर की है। पदाधिकारियों ने बताया खंडवा-इंदौर-अकोला का भविष्य में दोहरीकरण भी होगा ऐसी स्थिति में इस लाल चौकी क्षेत्र में अधिक रहवासी मकानों, अन्य जमीनों का अधिग्रहण करना चुनौती साबित होगा। रेलवे को मुआवजा भी अधिक देना पड़ेगा। शहर की यातायात व्यवस्था भी बिगड़ेगी। इसके लिये आवश्यक है कि यह मार्ग परिवर्तन किया जाए।