शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

लापरवाह पटवारियों को कलेक्टर ने किया निलंबित

















  •  




























लापरवाह पटवारियों को कलेक्टर ने किया निलंबित
 
रायसेन | 


 

    शासकीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने तथा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने पर कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बेगमगंज तहसील के पटवारी हल्का नम्बर-45 के पटवारी श्री रोहित कीर को निलंबित कर दिया है। इसी प्रकार बेगमगंज तहसील के ही पटवारी हल्का नम्बर-43 के पटवारी श्री सौरभ गुप्ता को शासकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने तथा बिना सूचना मुख्यालय से अनुपस्थित रहने पर निलंबित कर दिया गया है।
   पटवारी श्री कीर को उनके प्रभार के पटवारी हल्के में अतिवृष्टि से हुई फसल क्षति से प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि वितरित किए जाने के लिए क्षति पत्रक तैयार करने तथा बैंक खाता नम्बर प्राप्त करने के निर्देश दिए गए थे। श्री कीर द्वारा शासकीय कार्य में रूचि न लेते हुए प्रगति से अवगत नहीं कराया गया। कलेक्टर श्री भार्गव ने पटवारी हल्का नम्बर-45 के पटवारी श्री रोहित कीर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए निलंबन अवधि में मुख्यालय तहसील देवरी निर्धारित किया है। निलंबन अवधि में श्री कीर को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी।
   इसी प्रकार पटवारी हल्का नम्बर-43 के पटवारी श्री सौरभ गुप्ता को उनके प्रभार के पटवारी हल्के में अतिवृष्टि से हुई फसल क्षति से प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि वितरित किए जाने के लिए क्षति पत्रक तैयार करने तथा बैंक खाता नम्बर प्राप्त करने के निर्देश दिए गए थे। श्री गुप्ता द्वारा इस कार्य में रूचि नहीं लेते हुए प्रगति से अवगत नहीं कराया गया तथा निर्देशित किए जाने के बाद भी उपस्थित नहीं हुए और ना ही अनुपस्थिति के कारणों से अवगत कराया। जिस कारण श्री गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए निलंबन अवधि में मुख्यालय तहसील उदयपुरा निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री गुप्ता को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी।






भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...