लायनेस क्लब अध्यक्ष द्वारा रोगियों को किया फल दूध बिस्किट वितरण
बुरहानपुर- लायनेस क्लब बहादरपुर की अध्यक्ष शहनाज अंसारी द्वारा शासकीय नेहरू चिकित्सालय के मेटिलिटी वार्ड में 26 महिलाओं एवं सर्जिकल महिला वार्ड में 32 महिलाओं एवं एवं चिल्ड्रन वार्ड में 12 बच्चों को फल दूध का पैकेट एवं बिस्किट वितरित किया गया इस अवसर पर खंडवा से पधारी रीजनल कोऑर्डिनेटर अनीता पिल्ले जी लाइने सचिव सचिव मंगलाबाग सह सचिव लायनेस जेहरा परवीन सह कोषाध्यक्ष कामिनी मावले उपाध्यक्ष तंजिला खानम लायनेस अंजू कटाक्वार लायनेस कृष्णा चौहान लायनेस सुशीला वारोले मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष उषा अग्रवाल जी एवं नेहरू चिकित्सालय के डॉक्टरस स्टाफ नरसे उपस्थित थे