लायनेस क्लब द्वारा रक्त परीक्षण शिविर लगाया गया
बुरहानपुर- लायनेस क्लब बहादरपुर द्वारा बालिका छात्रावास राजपुरा में 50 छात्रावास की बालिकाओं का ब्लड ग्रुप टेस्ट शिविर लगाया गया जिसमें लायंस डॉक्टर राजेंद्र चापोरकर जी एवं उनकी पूरी टीम द्वारा यह शिविर संपन्न कराया गया सभी छात्राओं का ब्लड ग्रुप कार्ड बनाया गया इसी कड़ी में रीजनल कोऑर्डिनेटर लायनेस अनीता पिल्ले जी का आगमन हुआ
उनके द्वारा इस गतिविधि का अवलोकन कर गतिविधि रजिस्टर पर हस्ताक्षर किए तत्पश्चात छात्रावास एक डांस कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें तीन ग्रुप ने पार्टिसिपेट किया जिसमें रीजनल कोऑर्डिनेटर द्वारा दो ग्रुप को रनर एवं विनर घोषित किया गया विनर विनर टीम को रीजनल कोऑर्डिनेटर लायनेस पिल्ले जी द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए इस अवसर पर लायनेस अध्यक्ष शहनाज अंसारी सचिव लायनेस मंगलाबाग सह सचिव लायनेस जेहरा परवीन सह कोषाध्यक्ष कामिनी मावले उपाध्यक्ष लायनेस तंजिला खानम लायनेस अंजू कटाक्वार लायनेस कृष्णा चौहान लायनेस सुशीला वारोले मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष उषा अग्रवाल जी सहित छात्रावास की बालिकाएं उपस्थित थे।