रविवार, 15 दिसंबर 2019

लोक अदालत में दूल्हा पहुंचा बारात लेकर "खुशियों की दास्तां" जजों वर-वधु को दिया आशीर्वाद, सुलझाया विवाद

















  •  





















देवास | 


 

 

 


   




    जिला न्यायालय में आज शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत में हुआ अनोखा समझौता देखने को मिला। न्यायालय परिसर में एक युवक दूल्हा बनकर बड़े धूमधाम से ढोल-धमाकों,फटाकों और नाचते गाते बारातियों को लेकर कोर्ट में बारात लेकर पहुंचा। वही सजी-धजी दुल्हन ने कोर्ट में दूल्हे को जज के सामने पहनाई वरमाला। दूल्हा पवन कुमावत ने सबके सामने दूल्हन करूणा की मांग में सिंदूर भरा। सभी जजों ने मिलकर बारातियों का स्वागत करते हुए दोनों दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद देते हुए बारात को नाश्ता भी कराया।
    आज शनिवार को आयोजित नेशनल अदालत के चलते एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया, जिसमें 12 वर्ष पहले हुई शादी के बाद दोनों पति-पत्नी के विचार नहीं मिल पा रहे थे, जिस पर पति ने कुछ माह पूर्व ही न्यायालय में तलाक के लिए दावा प्रस्तुत किया था। जहां पर न्यायालयीन प्रकरण के चलते दोनों के बीच मध्यस्थता कराई गई थी। नतीजन पति-पत्नी फिर एक हो गए हैं। पत्नी की शर्त थी कि वह घोड़ी पर चढ़कर बारात लेकर न्यायालय में आएगा। उसकी यह शर्त मान ली गई। जिस पर वह आज न्यायालय में बारात लेकर पहुंचा पति पत्नी जो तलाक लेने न्यायालय पहुंचे थे और शादी करके लौटे।        पवन कुमावत की शादी वर्ष 2007 में करूणा के साथ हुई थी। इनके तीन बच्चे हैं। पवन कुमावत ने पिछले दिनों तलाक के लिए न्यायालय में दावा प्रस्तुत किया था। उसने यह बताया था कि दोनों के आचार-विचार नहीं मिल पा रहे हैं जिसके कारण वह करूणा से तलाक लेना चाहता है। पति-पत्नी के आपसी विवाद में मध्यस्थता बनाने के लिए न्यायालय ने विचार किया और दोनों के बीच आपसी समझौता भी कराया गया। पवन कुमावत ने बताया कि उसकी जब शादी हुई तो वह घोड़ी पर नहीं चढ़ा था, पत्नी करूणा ने कहा कि अब जब मध्यस्थता हुई है तो वह घोड़ी पर बारात लेकर न्यायालय में आए। इस बात पर न्यायालय ने भी उन्हें अनुमति दी। जिसके बाद आज सुबह पवन उसकी पत्नी करूणा को लेने के लिए घोड़ी पर बैठकर बारात लेकर न्यायालय पहुंचा, जिसके बाद उसके तीनों बच्चे भी मौजूद थे। 50 से अधिक बाराती भी शामिल हुए। वर पक्ष की ओर से जितेन्द्र ठाकुर व मनोहर सिंह राठौर अभिभाषक थे, वहीं वधु पक्ष की ओर से पंकज पड्या अभिभाषक थे। जिन्होंने दोनों के बीच मध्यस्थता स्थापित करने के लिए पैरवी की थी।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...