शनिवार, 14 दिसंबर 2019

लोक अदालत में न्यायालय में लंबित 166 प्रकरण का निराकरण किया गया। जिसमें 38419327 अवार्ड राशि तथा प्रिलीटीगेशन के 415 प्रकरण निराकृत किये गये जिसमें 7449455 अवार्ड राशि पारित की गई

 



बुरहानपुर  (मेहलका अंसारी) -राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर म0प्र0 के निर्देशानुसार तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री वीरेन्द्र एस पाटीदार के मार्गदर्शन में आज 14 दिसम्बर, 2019 शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
न्यायालय में गठित सात खंडपीठों में राजीनामा योग्य विभिन्न प्रकार के 2567 प्रकरण रख गयें। प्रथम खंडपीठ में श्री वीरेन्द्र एस पाटीदार जिला एवं सत्र न्यायाधीश पीठासीन अधिकारी, अभिभाषक सदस्य श्री श्याम देशमुख, समाजसेवी श्री आशा दलाल, द्वितीय खंडपीठ में श्री उपेन्द्रकुमार सोनकर, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय पीठासीन अधिकारी, अभिभाषक सदस्य श्रीमति संगीता रोकडे, समाजसेवी सदस्य श्री नंदकिशोर जांगडें, तृतीय खंडपीठ श्री के0एस0 बारिया तृतीय अपर जिला न्यायाधीश पीठासीन अधिकारी, अभिभाषक सदस्य प्रमोद आर पाटिल, समाजसेवी श्रीमती सुमेरा अली, चतुर्थ खंडपीठ में श्री संजीव कुमार गुप्ता प्रथम अपर जिला न्यायाधीश पीठासीन अधिकारी, अभिभाषक सदस्य अब्दुल वकील खान, समाजसेवी डॉ0 अशोक गुप्ता, पंचम खंडपीठ में श्री धीरेंद्रसिंह मंडलोई मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पीठासीन अधिकारी, अभिभाषक सदस्य धीरज देवकर, समाजसेवी सदस्य मोहन सोनी, छठवी खंडपीठ में श्री आर एस बघेल तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 पीठासीन अधिकारी, अभिभाषक सदस्य योगेश लोढे समाजसेवी सदस्य सोनाली शाह, सातवी खंडपीठ सुश्री शीतल बघेल प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 अभिभाषक सदस्य तुषार महाजन, समाजसेवी सदस्य श्रीमति रितु भमोरे, खंडपीठ गठित कर राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण किया गया।
न्यायालय में लंबित 166 प्रकरण का निराकरण किया गया। जिसमें 38419327 अवार्ड राशि पारित की गई। उक्त लोक अदालत में प्रिलीटीगेशन के 415 प्रकरण निराकृत किये गये जिसमें 7449455 अवार्ड राशि पारित की गई। जिसमें बैंकों के प्रकरण, नगर पालिका तथा विद्युत विभाग, बीएसएनएल के प्रकरण भी रखे गये। उपरोक्त प्रकरणों में क्लेम प्रकरणों में कई प्रकरण प्रस्तुत होने के कुछ माह के अंदर ही राजीनामा द्वारा निराकृत किये गये। उक्त जानकारी श्रीमान नरेंद्र पटेल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी गई।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...