रविवार, 15 दिसंबर 2019

लोक अदालत में पाली नगरपालिका ने वसूले एक लाख 80 हजार रुपये

















  •  

























-
उमरिया | 


 

 

 


   

     गत दिवस आयोजित रा0 लोक अदालत में नगरपालिका पाली द्वारा संपत्ति कर एवंज ल कर की एक लाख 80 हजार रुपये की वसूली की गयी। नगरपालिका अधिकारी आभा त्रिपाठी ने बताया कि वसूली हेतु राजस्व अधिकारियों के माध्यम से बकायादारों को घर घर नोटिस तामील कराने के साथ ही , नगर में बकाया कर वसूली जमा करने हेतु अलाउसमेंट कराया गया। आपने बताया कि जिन बकायादारों ने लोक अदालत के माध्यम से कर जमा नहीं किया है वे बकायादार भी शीघ्रता के साथ कर जमा कर दें अन्यथा उनके विरु़़द्व जल्द ही सिविल केश दर्ज कराया जायेगा।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...