बुधवार, 11 दिसंबर 2019

मादक पदार्थों के दुर्व्यसन से होने वाले दुष्परिणाम के लिए सेमिनार एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग हेतु कोटवार बन्धुओं का किया सम्मान 

मादक पदार्थों के दुर्व्यसन से होने वाले दुष्परिणाम के लिए सेमिनार एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग हेतु कोटवार बन्धुओं का किया सम्मान


बुरहानपुर- पुलिस लाइन में आयोजित मादक पदार्थों के दुर्व्यसन से होने वाले नुकसान और  ग्राम/ नगर रक्षा समिति एवं कोटवार का सम्मान समारोह एवं सह भोज आयोजित किया गया ।जिसमें शहर के सभी थानों और देहात के सभी थानों से प्रत्येक थाने से ग्राम रक्षा समिति के 30 सदस्यों को पुलिस लाइन में इनवाइट कर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।



प्रत्येक थाने से दो सर्वश्रेष्ठ रक्षा समिति के सदस्यों एवं प्रत्येक थाने से एक कोटवार को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।शेष सभी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र दिया गया जिसे थाना प्रभारी थाने पर बुलाकर स्वयं सम्मान करेंगे ।आज के इस प्रोग्राम में मादक पदार्थों के दुर्व्यसन की रोकथाम के लिए जो सेमिनार था उसमें जिले के डॉक्टर श्री पीके जायसवाल जी द्वारा बहुत ही गंभीर और साफ शब्दों में बताया गया कि कैसे इनके लक्षण होते हैं मादक पदार्थों के सेवन करने वाले किस हालत में अस्पताल में आते हैं उनके परिवार और पूरा समाज पर इसका क्या प्रभाव होता है ।



उपस्थित  सदस्यों को डॉक्टर जायसवाल द्वारा बताया गया कि आप स्वयं सुधरे, अपने परिवार सुधारें और उसके बाद अपने समाज को सुधारें ।स्वयं का पालन करना बहुत जरूरी होता स्वयं सुधरेंगे तो परिवार और समाज सुधरेगा। इस बारे में जरूर सोचे कि हम यह क्यों कर रहे हैं क्यों गुटखा खा रहे हैं ,क्यों पाउच खा रहे हैं, क्यों सिगरेट पी रहे हैं ।इसके बारे में सोचें और छोड़ने पर विचार करें।  जब भी सोचोगे आप इससे होने वाली हानियां ही पाओगे ।डॉ पीके जायसवाल द्वारा यह बताया गया कि नशा मुक्ति केंद्र के संबंध में चर्चा की जाएगी और आगामी समय में पुलिस से इस संबंध में सहयोग भी लिया जाया कि जो समाज से भटक चुके, गुमराह लोगों को मुख्यधारा में कैसे लाया जाए इस पर भी विचार किया जाएगा।


 



 मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान पर समाज सुधारक एवं विभिन्न संगठनों से जुड़े श्री महेंद्र जैन द्वारा बताया गया कि यह ऐसे पदार्थ हैं जिनका अगर आप फैक्ट्रियां देख ले ,यह कैसे बनता है, यह प्रोसेस देख ले तो आप जिंदगी भर इनका सेवन नही करोगे। किस माहौल में बनती है किस लेवल पर बनती है इस पर आप गौर करे। किन चीजों से बनती है इन चीजों को आप जब समझ लेंगे तो आप मादक पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे ।यह ईश्वर ने जो शरीर दिया है इसको मादक पदार्थ सेवन कर हम उसको नष्ट ना करें ।मादक पदार्थों के सेवन से नुकसान पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारनेकर द्वारा बताया गया कि पूर्व पदस्थापना के दौरान नीमच ओर रतलाम में ईस तरह के इस अनुभव कर चुके हैं और जो ग्रसित लोग हैं जिन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए काफी प्रयास किए गए हैं विभिन्न समाजों के माध्यम से।
 इस प्रकार यहां पर भी डॉक्टर जायसवाल  के साथ मिलकर किया जा सकता है जिसमें पुलिस का भरपूर सहयोग रहेगा ।अंत में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजयसिंह द्वारा उपरोक्त वक्ताओं के सारगर्भित उद्बोधन के बाद उनकी प्रशंसा करते हुए  कहा कि सारे विषय इसमें सम्मिलित किए जा चुके हैं। और उन्होंने बताया कि नशा स्वयं परिवार और समाज को किस प्रकार से ग्रसित करता है, इससे कितने हानियां हैं।  पुलिस अधीक्षक महोदय  श्री अजय सिंह द्वारा जिले में घटीत विभिन्न घटनाओं के पीछे नशे का कारण का उदाहरण देते हुए समझाया गया कि हमारे यहां विभिन्न घटनाओं के पीछे नशा ही रहता है। पुलिस अधीक्षक द्वारा हमारे समस्त ग्राम और नगर के समितियों को सम्मानित कर उन्हें आगामी ड्यूटियों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया ।और आने वाले समय में भी इसी प्रकार जिला शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।इस हेतु बहुत-बहुत शुभकामनाएं और धन्यवाद दिया गया।
 अंत में समस्त उपस्थित रक्षा समिति ,ग्राम रक्षा समिति और पुलिसकर्मियों के लिए सामूहिक भोज का आयोजन किया गया।
 जिसमें 400 लोग सम्मिलित हुए 


कार्यक्रम का संचालन प्रोबेशनर डीएसपी श्रीमती रुबीना मिजवानीद्वारा किया गया,
नगर पुलिस अधीक्षक श्री बी पी वर्मा ,रक्षित निरीक्षक श्री ईनोद रंधावा ,थाना प्रभारी शिकारपुरा श्री चौहान ,थाना प्रभारी लालबाग श्री विक्रम बामनिया, थाना प्रभारी गणपति नाका श्री चैन सिंह , थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक हेमंत चौहान ,थाना प्रभारी खकनार केपी धुर्वे एवं पुलिस लाइन सूबेदार श्रीमती दीपाली सहरिया एवं सुश्री रीना सोलंकी उपस्थित रहे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...