प्रत्येक बुधवार को सायं 5 बजे से 7 बजे तक संभाग आयुक्त श्री एम बी ओझा द्वारा ली जाने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हेतु विभागवार एजेण्डा जारी किया गया है। माह के द्वितीय एवं चतुर्थ बुधवार को संभाग के समस्त कलेक्टर्स वीडियो कॉन्फ्रेंस में अनिवार्यत: उपस्थित रहेंगे एवं अन्य दिवसों में उनकी उपस्थिति ऐच्छिक रहेगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एजेण्डा अनुसार व्हीसी में उपस्थित रहेंगे। प्रत्येक बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में एजेण्डा अनुसार सभी अधिकारी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
संभाग आयुक्त श्री एम बी ओझा द्वारा प्रत्येक बुधवार को ली जाने वाली वीड़ियो कॉन्फ्रेंसिंग में माह के प्रथम बुधवार को कृषि विभाग, कृषि यांत्रिकी, पशुपालन, मतस्य, उद्यानिकी, बीज निगम, डेयरी फेडरेशन, सहकारिता, म.प्र. राज्य सहकारी विपणन संघ, मार्कफेड, वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन, मंडी बोर्ड, सहकारी बैंक एवं फसल बीमा की समीक्षा की जायेगी।
इसी प्रकार द्वितीय बुधवार को पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम, लोक शिक्षण, आदिम जाति कल्याण, वन, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सामाजिक न्याय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, मानसिक आरोग्यशाला, आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं अस्पताल तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा की समीक्षा होगी।
संभाग आयुक्त द्वारा माह के तृतीय बुधवार को ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय एवं ग्राम निवेश, ऊर्जा, नगरीय प्रशासन एवं विकास, हाउसिंग बोर्ड, नगर निगम, काउंटर मैग्नेट सिटी, ग्वालियर विकास प्राधिकरण, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, वाणिज्य एवं उद्योग व उद्योग विकास निगम की समीक्षा की जायेगी।
इसके साथ ही माह के चतुर्थ बुधवार को राजस्व विभाग, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खनिज, लोक निर्माण, नगर निगम, परियोजना क्रियान्वयन इकाई, सेतु निगम, राष्ट्रीय राजमार्ग, प्रधानमंत्री ग्राम स्वराज योजना, सड़क विकास निगम, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा व परिवहन विभाग की समीक्षा की जायेगी।
माह के प्रत्येक बुधवार को उपरोक्त सभी विभागों की सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों की भी समीक्षा की जायेगी।