शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019

माल से लदे ट्रकों को चुटकी में गायब करने वाले शातिर बदमाश धराए , मश्रुका बरामद 

माल से लदे ट्रकों को चुटकी में गायब करने वाले शातिर बदमाश धराए , मश्रुका बरामद


खंडवा , संजय चौबे । विगत दिनों थाना पंधाना क्षेत्र अंतर्गत रात्रि खंडवा आईल मिल के सामने से 120 बोरी सोयाबीन से भरा ट्रक गायब हो गया था। पुलिस प्रशासन के लिए भी एक चुनोती भरा मामला था।किंतु ,मुखबिर की सूचना से एवम सजक पंधाना पुलिस की टीम ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए जल्द ही उस चोर गिरोह का पर्दा फास कर उन्हें सलाखों के पीछे डालने में सफलता हासिल की।तीनो चोर अंजड़ जिला बड़वानी के रहने वाले थे।


ऐसे देते थे चोरी को अंजाम


यह चोर गिरोह सुनी जगहों पर खड़े वाहनों पर धावा बोलते थे।फिर उसे चुराकर उसी गिरोह में शामिल एक चोर इमरान के खेत मे ले जाकर उसे दो चार दिन तक छुपा कर रख देते थे।फिर मौका मिलते ही उस वाहन के सारे पुर्जे खोलकर अलग अलग करके बेच देते थे।एवम उसमे रखे अनाज को नजदीक की अनाज मंडी में बेच देते थे।यह चोर गिरोह खण्डवा के अलावा धार,देवास,एवम हरदा जिले में भी लगभग एक दर्जन ट्रक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।एवम उसमे भरा माल जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये तक कि उनके द्वारा कबूल किया गया है।


अज्ञात बदमाशों की तलाश एवम चोरी गए मश्रुका की बरामदगी हेतु मुखबिर सूचना तंत्र सक्रिय किया गया।पुलिस की अलग अलग टीमें बनाकर विभिन्न दिशा में रवाना किया गया उप पुलिस अधिकक्ष मुख्यालय खण्डवा एवं पुलिस अधीक्षक खण्डवा द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा जिले की सायबर सेल की टीम को भी लगाया गया।ओर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।आरोपियों में इमरान, आमिर एवं अकरम जो कि तीनों अंजड़ जिला बड़वानी के निवासी थे।जिनके पास से उस ट्रक का इंजन 120 बोरी सोयाबीन,एवम अन्य जिलों की वारदातों में करीब 02 करोड़ रुपये की चोरी करना कबुल किया है।जिनको की पंधाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 507/19 धारा 379 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


पंधाना टीआई एवम उनकी टीम को किया गया पुरष्कृत


गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्यों में निरीक्षक जे.यू.सिद्दीकी प्रभारी पंधाना,राधेश्याम मालवीय,सुनील घारवी, यशवंत बडोल, राजू पाटील, सूरज पाटील, लखनलाल,अनिरुद्ध दूबे, आर केशव सिंह,राजेश मिश्रा, धर्मेन्द्र चौहान,आर. जितेंद्र राठौर व अन्य कर्मचारियों को पुलिस अधिक्षक खण्डवा डॉ शिव दयाल सिंह द्वारा नगद पुरुस्कार से पुरष्कृत किया गया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...