बुधवार, 18 दिसंबर 2019

माफिया के विरूद्ध हो कठोर कार्यवाही- आयुक्त भोपाल संभाग विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आयुक्त द्वारा कलेक्टर व एस.पी. को दिए निर्देश

















  •  




























माफिया के विरूद्ध हो कठोर कार्यवाही- आयुक्त भोपाल संभाग
विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आयुक्त द्वारा कलेक्टर व एस.पी. को दिए निर्देश
राजगढ़ | 


 

 

 


    आयुक्त भोपाल संभाग श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने विडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से संभाग के जिलों के कलेक्टर व एस.पी. को निर्देशित किया कि जिलों में संगठित माफिया के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य को आप लोग चुनोती के रूप में लेते हुए माफिया को चिन्हित करे और फिर पूरी तैयारी के साथ कार्यवाही करे। उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि इस कार्यवाही से आमजन को किसी तरह कि परेशानी न हो।
    आयुक्त भोपाल संभाग द्वारा विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए योजनाओं में गति लाने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि प्रत्येक जिले में इस वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 स्कूलों को मार्च तक बेहतरीय सुविधाओं से लैंस किया जाए। इसके लिए सी.एस.आर.फण्ड और जिला पंचायतों में उपलब्ध राशि का उपयोग किया जाए। अगले शिक्षा सत्र के लिए अभी से तैयारी की जाए। निजी स्कूलों द्वारा किताबें थोपने की शिकायत के संबंध में उन्होने निर्देश दिए कि अभी से निजी स्कूलों की किताबों की सूची ली जाए और उसे सार्वजनिक किया जाए।
    आयुक्त द्वारा स्वस्थ्य विभाग की समीक्षा में मिशन इन्द्र धनुष अभियान की प्रगति डेगू, चिकनगुनिया की रोकथाम की प्रभावी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। आयुक्त द्वारा व्यवस्था की समीक्षा के दौरान आगामी  समय में किसी प्रकार के धरना प्रदर्शन की अनुमति न देने तथा कानून व्यवस्था की स्थिती पर सख्त निगरानी बनाए रखने के  भी निर्देश दिए।
    राजगढ़ एन.आई.सी. में विडियों कान्फ्रेसिंग के दौरान कलेक्टर सुश्री निधि निवेदिता, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री मृणाल मीना, सहायक कलेक्टर श्री प्रथम कौशिक, अपर कलेक्टर श्री नवीत कुमार धुर्वे, एडीशनल एस.पी. श्री नवल सिंह सिसौदिया सहित अन्य अधिकारी मौजुद रहे।







भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...