शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019

माफिया मुक्त भोपाल – कमिश्नर श्रीमती श्रीवास्तव ने की समीक्षा माफिया के खिलाफ तुरंत एक्शन के निर्देश

माफिया मुक्त भोपाल – कमिश्नर श्रीमती श्रीवास्तव ने की समीक्षा
माफिया के खिलाफ तुरंत एक्शन के निर्देश
भोपाल 


 कमिश्नर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने राज्य शासन की मंशानुरूप माफिया मुक्त मध्यप्रदेश बनाने के लिए आज कईं विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में एडीजीपी श्री आदर्श कटियार, कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े, डीआईजी श्री इरशाद वली सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।


    कमिश्नर ने अधिकारियों को शासन की माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही के बिन्दुओं से अवगत कराते हुए कहा कि इस संबंध में तत्काल एक्शन प्रारंभ किया जाये। उन्होंने राजस्व, नगर निगम और पुलिस से तत्काल कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित खनिज, जिला पंजीयक, परिवहन और राजस्व अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि वे चिन्हित मामलों में तत्काल कार्यवाही प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि भोपाल जिले और संभाग के अन्य जिलों में भी माफियाओं के विरूद्ध तुरंत कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी।
    एडीजी श्री कटियार ने कहा कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी आपसी समन्वय करें जिससे किसी भी कार्रवाई में कोई अड़चन नहीं आए




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...