जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में कहा कि मातृ मृत्यु दर (एमएमआर) में कमी लाने हेतु चिन्हित की गई हाईरिस्क महिलाओं को महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग तथा संबंधित विभागों के सहयोग से प्रसव पूर्व एवं प्रसव के बाद सभी प्रकार की जाँच कराई जाएं, जिससे प्रसूति के दौरान हाईरिस्क महिलाओं के जीवन को किसी प्रकार का खतरा न हो।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, एडीएम श्री किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह एवं श्री रिंकेश वैश्य सहित जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।
श्री वर्मा ने राज्य सरकार के प्राथमिकता वाले कार्यक्रम आपकी सरकार आपके द्वार के तहत जिले में अभी तक आयोजित किए गए शिविरों में विभागवार प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण की समीक्षा कर अधिकारियों को लंबित आवेदनों को 15 दिवस के अंदर निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने रबी फसल हेतु किसानों द्वारा उपयोग में किए जाने वाले यूरिया की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए कृषि, सहकारिता एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को यूरिया की परेशानी न आए। यूरिया की कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करें, उपार्जन केन्द्रों पर किसानों के लिए समुचित सुविधा भी सुनिश्चित हो। उन्होंने राजस्व पुस्तक परिपत्र (6-4) के तहत एवं वन अधिकार के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
श्री वर्मा ने खाद्य नियंत्रक को निर्देश दिए कि शासन द्वारा निर्धारित दरों पर प्याज विक्रय हेतु जो केन्द्र शुरू किए गए हैं उनकी जानकारी आम जनता को दें। उन्होंने म.प्र. विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आदित्यपुरम में स्थानीय लोगों द्वारा ट्रांसफार्मर से सीधे कठिया डालकर विद्युत चोरी कर रहे हैं, जिससे किसी भी दिन अप्रिय घटना हो सकती है। इसे तत्काल रोकने की कार्यवाही करें।
श्री वर्मा ने कहा कि सीएम हैल्पलाइन के 20 प्रतिशत से कम संतुष्टि पूर्ण आवेदन वाले विभागों के अधिकारियों के विरूद्ध नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध कॉलोनियों की जानकारी खसरा के कॉलम-12 में शतप्रतिशत एक सप्ताह के अंदर दर्ज कराने के निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य में पटवारियों का सहयोग लें। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाकर अतिक्रामकों के विरूद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई है। ऐसे अतिक्रामकों पर अर्थदण्ड वसूली की कार्रवाई कर चालान की प्रति जमा कराई जाए। इसी प्रकार उपायुक्त सहकारिता धारा-64 के तहत दर्ज प्रकरणों में भी वसूली की कार्रवाई करे।
बैठक में बताया गया कि जनवरी 2020 में ऐसे नवीन मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गई है उन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु बूथ लेवल अधिकारी, बीएलओ केन्द्रों पर उपस्थित होकर नाम जोड़ने की कार्रवाई करें। इसके लिए हायर सेकेण्ड्री स्कूल एवं महाविद्यालयों में जाकर भी छात्रों को नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित करें।