बड़वाह -मध्य प्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड भोपाल के निर्देशानुसार सामान्य वन मंडल बड़वाह के वन परिक्षेत्र बड़वाह में शनिवार को अनुभूति केम्प वर्ष 2019-2020 का आयोजन किया गया । इस केम्प की जानकारी बड़वाह रेंजर दिनेश मौर्य ने देते हुए बताया कि उक्त केम्प में वन क्षेत्र स्थित ग्राम सुलगाव,रावत पलासिया,कुंडी,जगतपुरा, कड़ियाकुण्ड एवं रूपाबेडी क्षेत्र की स्कूल के करीब 120 छात्र छात्राओं को जंगल का भ्रमण करवाकर वनों की अनुभूति करवाया ।इस दौरान छात्र छात्राओं को जंगल मे होने वाले विभिन्न प्रजाति के पेड़ पोधो का महत्व एवं सुरतीपूरा तालाब पर पक्षी दर्शन करवाये गए ।इसके पश्चात एनएचडीसी के पावर जनरेजिंग सिस्टम ओम्कारेश्वर लेकर गए ।जहा बिजली निर्माण कैसे होता है उस विषय पर समस्त जानकारी दी । केम्प के सम्पन्न होने के दौरान समस्त बच्चो को एनएचडीसी के कांफ्रेस कक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाने के साथ ही उपस्थित बच्चो को प्रमाण पत्र वितरण कर केम्प का समापन किया गया ।
।