मध्य प्रदेश होमगार्ड स्थापना दिवस जिले में हर्षोल्लास से मनाया
बुरहानपुर - जिले में होमगार्ड लाईन में आज 6 दिसम्बर, 2019 को मध्य प्रदेश 73 वां होमगार्ड स्थापना दिवस पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल ने परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया साथ ही गृहमंत्री के संदेश का वाचन किया।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट कमांडेड रोशनी बिलवल सहित अन्य अधिकारी तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने होमगार्ड स्थापना दिवस के अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि आपको समय-समय पर जो भी कार्य सौंपे गये, उनका आपके द्वारा पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन किया जाता है। उम्मीद की जाती है कि आगे भी आप इसी तरह अपने दायित्वों का निर्वहन करेगे। इस अवसर पर कलेक्टर राजेश कुमार द्वारा होमगार्ड कार्यालय का निरीक्षण किया गया।