मध्य प्रदेश में बुरहानपुर जिले ने पाया प्रथम स्थान
कलेक्टर श्री कौल ने सभी जिलेवासियों को दी बधाई
बुरहानपुर - मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा माह अक्टूबर-नवम्बर, 2019 में मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में सीटी वॉक फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। यह आयोजन मध्य प्रदेश के कुल 11 शहरों में संचालित किया जा रहा था। इन शहरों में बुरहानपुर जिले को भी शामिल किया गया था।
बुरहानपुर जिले में उक्त सिटीवॉक फेस्टिवल का सफलतम आयोजन करने पर मध्य प्रदेश में 11 शहरों को पीछे करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि बुरहानपुर को गौरवान्वित करती है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने समस्त जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी है।