मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत खाद्यान्न आवंटित
बुरहानपुर 9 दिसम्बर, 2019 - मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से एमडीएम परिषद् भोपाल द्वारा माह दिसम्बर, 2019 के जिले लक्षित एडीएम संचालित प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं को एमडीएम संचालन हेतु खाद्यान्न आवंटित किया गया है। यह जानकारी जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहन सक्सेना ने दी। उन्होंने बताया कि उक्त आवंटन में गेहू और चावल शालावार संबंधित उचित मूल्य की दुकानवार जारी किया गया है।
सीईओ ने जिला प्रबंधक मध्य प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम बुरहानपुर को निर्देशित किया है कि उक्त आवंटन अच्छी किस्म का खाद्यान्न ग्राम की शासकीय उचित मूल्य की दुकान को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें ताकि दुकान के द्वारा शाला प्रबंधन समिति/स्व सहायता समूह को ऑनलाईन एमडीएम पोर्टल के माध्यम से प्राप्त ईआरओ में उल्लेखित मात्रा अनुसार खाद्यान्न प्रदाय किया जा सके।
जिले में कुल 719 शालाओं में 94465.69 गेहूंँ और 26213.06 चांवल, कुल 120678.75 खाद्यान्न आवंटित किया गया है। यह जानकारी परियोजना अधिकारी जिला पंचायत बुरहानपुर द्वारा दी गई।