गुरुवार, 5 दिसंबर 2019

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी परिवहन प्रकोष्ठ की शपथ विधि में शामिल हुए हाजी वाजिद ईकबाल।  

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी परिवहन प्रकोष्ठ की शपथ विधि में शामिल हुए हाजी वाजिद ईकबाल।


 


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) म.प्र.कांग्रेस कमेटी परिवहन प्रकोष्ठ के नवनियुक्त प्रदेश सचिव हाजी वाजिद इक़बाल (बुरहानपुर) गत दिवस भोपाल में इंदिरा भवन में आयोजित शपथ समारोह में शामिल हुए,जिसमे प्रदेश के वित्त मंत्री श्री तरुण भानोट ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियो को शपथ दिलाई । इस अवसर पर परिवहन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेन्द्र पांधे, गोविंद गोयल ,नरेंद्र सलूजा आदि नेता उपस्थित रहे।
 



हाजी वाजिद ईकबाल द्वारा शपथ एव पदभार ग्रहण करने पर सर्वश्री अरुण यादव(पूर्व केंद्रीय मंत्री),श्री सचिन यादव (कृषि मंत्री),श्रीमती सुमित्रा कासडेकर विधायक नेपानगर,पूर्व विधायक हमीद क़ाज़ी, ज़िला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजयसिंह रघुवंशी, ग्रामीण ज़िला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष किशोर महाजन,दगड़ू  चौकसे, नेता प्रतिपक्ष अक़ील औलिया, अमर यादव,ईस्माइल अंसारी,गौरी शर्मा,राजेश कोरावाला,इकरामुद्दीन अंसारी,डॉ. आरिफ बागबान,नईमुद्दीन जागीरदार,फ़हीम हाशमी,अजय उदासीन,एहतेशाम हुसैन,नजीर अंसारी,शेख फारुख,अधिवक्ता वसीम खान,अरुण महाराज,सरिता भगत,योजना देवड़ा, हर्षराज देवड़ा, प्रितिसिंह राठौर,तसनीम मर्चेंट,वाहिद भाई,सिद्दीक पहलवान,अनिल गायकवाड़,अशोक पाटिल,इदरीस खान,अकील बागवान,फरहान शाह,शाहिद हुसैन,मुशर्रफ खान,शैली कीर,राजेश पंवार, संदीप जाधव,शेख हनीफ(अधि.)इमरान बैग,शेख फरीद,महेंद्र इंगले,खालिद मंशा, अ.माजिद,जलीस अंसारी,हाजी बासित, सैयद फारुक़, हाफ़िज़ असरार,मोहसिन शेरा,नोशाद अहमद,मोहम्मद शाज़ान, आक़िब बागबान,अकरम बागवान,विनोद मोरे,जावीद अंसारी सहित सभी हितेषियों ने उन्हें बधाई दी है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...